Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से बुलाकर किशोर की कर दी हत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2022 08:37 PM (IST)

    नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी 17 वर्षीय किशोर सुमित की हत्या कर दी गई। शव बिलासपुर थाना क्षेत्र में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे ...और पढ़ें

    Hero Image
    घर से बुलाकर किशोर की कर दी हत्या

    जागरण संवाददाता, मानेसर (गुरुग्राम): नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी 17 वर्षीय किशोर सुमित की हत्या कर दी गई। शव बिलासपुर थाना क्षेत्र में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे किनारे बंद पड़े मकान के पास से मिला। पुलिस की जांच में पाया गया कि सुमित को उसके घर से मोकलवास गांव निवासी उसका दोस्त बुलाकर लाया था। कुछ दिन पहले सुमित का झगड़ा मोकलवास निवासी छह युवकों के साथ हुआ था। माना जा रहा है कि उन युवकों ने ही सुमित के दोस्त को मोहरा बना उसे बुलाया और ईंट से सिर तथा मुंह में वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोस्त सहित छह युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक मामला नहीं दर्ज हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमित की दोस्ती मोकलवास के कुछ युवकों के साथ थी। उन्हीं युवकों में से एक युवक के साथ कई दिन पहले झगड़ा हुआ था। सभी ने इसी साल 12वीं पास की है। मंगलवार को सुमित का दोस्त उसके घर पहुंचा और सुमित उसके साथ घर से चला आया था। दोस्त पहले भी घर आता-जाता था तो घर के लोगों ने सुमित को रोका भी नहीं। रात में सुमित घर नहीं आया तो स्वजन ने पुलिस को लापता होने की शिकायत दी थी।

    बुधवार को दोपहर बाद बिलासपुर थाना पुलिस को सूचना मिली की केएमपी के नजदीक गांव मोकलवास की ढाणी में स्थित बंद पड़े मकान के पास किशोर का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान कर सुमित को घर से लाने वाले युवक को हिरासत में लिया तो हत्या करने वाले युवकों के नाम सामने आए। आरोपितों में से तीन नाबालिग हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है कि हत्या किस वजह से की गई। पिता का हो चुका निधन, मां बहन को सुमित का ही था सहारा

    संवाद सहयोगी, तावड़ू : गांव हसनपुर निवासी 17 वर्षीय युवक सुमित की हत्या से पूरे गांव मो मातम छा गया है। मां तथा छोटी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। सुमित के पिता श्री भगवान की बीमारी के चलते चार साल पहले मौत हो गई थी। सुमित ही मां तथा बहन का सहारा था। ग्रामीण धर्मेंद्र सहरावत, राजीव सहरावत, राज सिंह, मास्टर कंवल सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब उसके साथ पढ़ने वाला एक युवक गांव में आया जो गांव के स्कूल के समीप से सुमित को अपने साथ ले गया।

    देर रात जब सुमित घर नहीं लौटा तो स्वजन खोजबीन में जुट गए। उन्होंने सुमित के साथी से पूछताछ की तो वह टालमटोल करने लगा, जिसके बाद स्वजन को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद सुमित के साथी ने बताया कि वह और उसके अन्य साथी गांव मोकलवास में एकांत में बने मकान में गए थे। वहीं पर खाया -पिया था उसके बाद वह घर चला आया आगे क्या हुआ उसे नहीं पता।

    सुमित के साथी को लेकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर सुमित का शव लहूलुहान हालत में मिला।पुलिस जांच में सामने आया कि एक लड़की को लेकर सुमित के साथ कुछ युवकों ने लड़ाई की थी। कहीं उसी को लेकर फिर तो झगड़ा नहीं हुआ और सुमित की बेरहमी से हत्या कर दी गई।