Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संक्षिप्त खबरें: मरम्मत के चलते दो घंटे बिजली नहीं रहेगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2022 08:35 PM (IST)

    डीएचबीवीएनएल ) की तरफ से डीएलएफ फेज दो स्थित एम ब्लाक की लेन छह तथा सात में बृहस्पतिवार सुबह 10 से 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

    Hero Image
    संक्षिप्त खबरें: मरम्मत के चलते दो घंटे बिजली नहीं रहेगी

    संस, नया गुरुग्राम: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएनएल ) की तरफ से डीएलएफ फेज दो स्थित एम ब्लाक की लेन छह तथा सात में बृहस्पतिवार सुबह 10 से 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। डीएलएफ डिवीजन के एसडीओ के अनुसार सुबह दो घंटे 200 केवीए ट्रांसफार्मर की एलटी लाइन की मरम्मत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेट बनाने के नाम पर ठगी

    जासं, गुरुग्राम: सेक्टर-40 निवासी वरुण हुड्डा ने वर्ष 2020 के दौरान अपने मकान का निर्माण कराया था। उस समय घर में अस्थायी गेट लगाया था। नया गेट लगाने के लिए फरीदाबाद के सेक्टर-55 निवासी विजय शर्मा से संपर्क किया। उसका फरीदाबाद में ही दिल्ली-मथुरा रोड पर शोरूम है। बातचीत करने पर उसने कहा कि वह पांच लाख रुपये में गेट बना देगा। इसके लिए उसने दो लाख रुपये एडवांस ले लिए। पैसे दिए छह महीने हो गए हैं लेकिन उसने गेट बनाकर नहीं दिया। अब पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत के आधार पर सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    गोली चलाने के तीन आरोपित गिरफ्तार

    जासं, गुरुग्राम: मऊ-मालपुरा रोड पर शराब के ठेके पर 23 अप्रैल की सुबह गोली चलाने के मामले में तीन आरोपितों को क्राइम ब्रांच की फरुखनगर टीम ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान गांव मऊ निवासी धर्मेंद्र और कर्मबीर तथा गांव ढाकिया निवासी राजू के रूप में की गई। उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई कार भी बरामद कर ली गई। शिकायत के मुताबिक तीनों शराब के ठेके पर सुबह बीयर खरीदने के लिए पहुंचे थे। सेल्समैन ने कहा था कि अभी बेचने का समय नहीं हुआ है। इस पर सेल्समैन के ऊपर गोलियां चला दी थीं। तभी से आरोपितों की तलाश की जा रही थी।

    पिकअप में मिलीं भेड़-बकरियां

    जासं, गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर इलाके में एक पिकअप में 25 भेड़ और 20 बकरियां मिलीं। सभी को उसमें ठूंस कर रखा गया था। सूचना के आधार पर इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। मौके से ही पिकअप चालक राजस्थान के सीकर जिले के गांव पाटन निवासी नवाब अली को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।