रेलवे स्टेशन पर एफओबी का निर्माण जल्द होगा पूरा: इंद्रजीत
रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण में अब तेजी से पूरा होगा। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण में अब तेजी से पूरा होगा। प्रदेश सरकार की ओर से रेलवे फुटओवर ब्रिज के लिए करीब चार करोड़ रुपये की राशि नगर निगम गुरुग्राम को भेज दी गई है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों जीएमडीए की हुई बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने पत्र के माध्यम से इस मामले को उठाया था।
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर निर्माणधीन फुटओवर ब्रिज की लागत बढ़ने के कारण उसके निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि की मांग रेलवे की ओर से की गई थी। पर्याप्त राशि के उपलब्ध न होने के कारण इस फुटओवर ब्रिज के निर्माण में बाधा आ रही थी। इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत करवाया था। निगम के अधिकारी भी करीब एक माह से इस राशि की मंजूरी का इंतजार कर रहे थे। चंडीगढ शहरी विकास निकाय के अधिकारियों से लगातार संपर्क कर फुटओवर ब्रिज की राशि को मंजूर करवाया गया। नगर निगम को यह राशि मिलने के बाद जल्द ही रेलवे को इस राशि का ट्रांसफर किया जाएगा।
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण के बाद करीब 50 हजार लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। फुटओवर ब्रिज रेलवे स्टेशन के बाहर के एक छोर से शुरू होकर रेलवे स्टेशन के दूसरे छोर को पार कर बनेगा। इस फुटओवर के बनने के बाद लोग स्टेशन को बाधारहित पार कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह इस विषय को लेकर पिछले दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी मिले थे और उनके सामने रेलवे स्टेशन के अधूरे फुटओवर ब्रिज के साथ अन्य सुविधाओं की मांग को उठाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।