Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन पर एफओबी का निर्माण जल्द होगा पूरा: इंद्रजीत

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 19 Mar 2020 04:51 PM (IST)

    रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण में अब तेजी से पूरा होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेलवे स्टेशन पर एफओबी का निर्माण जल्द होगा पूरा: इंद्रजीत

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण में अब तेजी से पूरा होगा। प्रदेश सरकार की ओर से रेलवे फुटओवर ब्रिज के लिए करीब चार करोड़ रुपये की राशि नगर निगम गुरुग्राम को भेज दी गई है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों जीएमडीए की हुई बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने पत्र के माध्यम से इस मामले को उठाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर निर्माणधीन फुटओवर ब्रिज की लागत बढ़ने के कारण उसके निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि की मांग रेलवे की ओर से की गई थी। पर्याप्त राशि के उपलब्ध न होने के कारण इस फुटओवर ब्रिज के निर्माण में बाधा आ रही थी। इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत करवाया था। निगम के अधिकारी भी करीब एक माह से इस राशि की मंजूरी का इंतजार कर रहे थे। चंडीगढ शहरी विकास निकाय के अधिकारियों से लगातार संपर्क कर फुटओवर ब्रिज की राशि को मंजूर करवाया गया। नगर निगम को यह राशि मिलने के बाद जल्द ही रेलवे को इस राशि का ट्रांसफर किया जाएगा।

    गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण के बाद करीब 50 हजार लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। फुटओवर ब्रिज रेलवे स्टेशन के बाहर के एक छोर से शुरू होकर रेलवे स्टेशन के दूसरे छोर को पार कर बनेगा। इस फुटओवर के बनने के बाद लोग स्टेशन को बाधारहित पार कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह इस विषय को लेकर पिछले दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी मिले थे और उनके सामने रेलवे स्टेशन के अधूरे फुटओवर ब्रिज के साथ अन्य सुविधाओं की मांग को उठाया था।