जागरण प्रभाव: गांव जोड़ी खुर्द में हुई नालियों की सफाई
फरुखनगर ब्लाक के प्रत्येक गांव में नालों की साफ-सफाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। ऐसे ही गांव जोड़ी खुर्द में पिछले कई महीनों से गांव के नालों की सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा था।

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: फरुखनगर ब्लाक के प्रत्येक गांव में नालों की साफ-सफाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। ऐसे ही गांव जोड़ी खुर्द में पिछले कई महीनों से गांव के नालों की सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा था। गांव के नालों की सफाई करवाने के लिए योगिदर यादव ने कई बार बीडीपीओ कार्यालय में शिकायत दी है लेकिन अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही थी। अधिकारी अपनी मनमर्जी से कार्य करते हैं। दैनिक जागरण ने दैनिक जागरण द्वारा 19 और 26 मई के अंक में ग्रामीणों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया तो अधिकारियों ने जेसीबी से गांव के नाले की सफाई कार्य करवाई।
ग्रामीण योगिदर यादव, अजित सिंह, मान सिंह, संतोष देवी, सुरेश समेत अन्य लोगों ने दैनिक जागरण का धन्यवाद किया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से नालों की सफाई नहीं की जा रही थी। इससे आए दिन परेशानी बढ़ रही थी। गांव के चारों तरफ हर गली के बीचो-बीच गंदा पानी भरा रहता था। इससे बीमारियां भी बढ़ रही थीं।
नालों और गलियों की छोटी नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बड़े बुजुर्गों और स्कूल में जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी। विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे थे। अब उम्मीद है कि ब्लाक के अन्य गांवों की समस्या का भी समाधान होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।