दो दोस्तों को कुचलने वाले को पुलिस ने धर दबोचा, आरोपी की स्कोडा कार भी जब्त
गुरुग्राम पुलिस ने हाईवे पर चंचल होटल के पास दो दोस्तों को कुचलने वाले कार चालक मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। मोहित, जो एक सिविल इंजीनियर है, ने पूछताछ में बताया कि नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ था। इस घटना में एक दोस्त की मौत हो गई थी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने आरोपित की स्कोडा कार भी जब्त कर ली है।
फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 37 थाना क्षेत्र में हाईवे पर चंचल होटल के पास मंगलवार अलसुबह सर्विस लेन की रेलिंग से सटकर खड़े दो दोस्तों को कुचलकर भागने वाले आरोपित कार चालक को गुरुग्राम पुलिस ने धर दबोचा।
इसकी पहचान बोहड़ा कलां नूरपुर के रहने वाले मोहित के रूप में की गई। आरोपित गुरुग्राम की निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर है। पूछताछ में इसने बताया कि नींद की झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित हुई और हादसा हुआ था।
ओमनगर गली नंबर छह में रहने वाले एलएलबी छात्र 25 वर्षीय हर्ष अपने दोस्त शांति नगर के अभिषेक के साथ मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे चंचल होटल में खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद दोनों होटल के सामने रेलिंग से सटकर बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान हीरो होंडा चौक की तरफ से आई तेज रफ्तार स्कोडा कार दोनों को रौंदते हुई चली गई थी। हादसे में हर्ष की मौत हो गई थी। अभिषेक को कई फ्रेक्चर हुए थे। उनका इलाज अभी चल रहा है। हादसे के बाद कुछ लोगों ने कार का वीडियो बनाकर नंबर नोट किया था और पुलिस को सूचना दी थी।
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। मामले में जांच करते हुए कार नंबर के आधार पर पुलिस को पता चला कि कार हिसार की एक महिला के नाम पर थी। उसने कुछ महीने पहले आरोपित को कार बेच दी थी। उसकी जानकारी के बाद आरोपित मोहित को बुधवार रात गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपित गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर का काम करता है और सेक्टर 14 में एक पीजी में रहता है। मंगलवार रात कंपनी में काम करके कार से पीजी लौट रहा था। गाड़ी चलाते समय नींद की झपकी आई और यह हादसा हो गया। पुलिस ने आरोपित के पास से स्कोडा कार भी जब्त की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।