मारुति विहार और हाउसिग बोर्ड कालोनी में नहीं हो रही रजिस्ट्री
एमजी रोड स्थित हाउसिग बोर्ड सरस्वती विहार एवं मारुति विहार कालोनी में पिछले चार महीने से मकानों की रजिस्ट्री नहीं होने से क्रेता-विक्रेता परेशान हैं।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम: एमजी रोड स्थित हाउसिग बोर्ड सरस्वती विहार एवं मारुति विहार कालोनी में पिछले चार महीने से मकानों की रजिस्ट्री नहीं होने से क्रेता-विक्रेता परेशान हैं। इसे लेकर लोगो ने कई बार राजस्व अधिकारियों को शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। अधिकारियों का दावा है कि उनकी तरफ से संबंधित दिक्कतों को लेकर आइटी विभाग को अवगत कराया हुआ है।
मारुति विहार निवासी विजय भारद्वाज का कहना है कि उन्होंने अपना एक फ्लोर बेचा है लेकिन जब रजिस्ट्री के लिए जाते हैं तो मारुति विहार का स्टेटस अवैध कालोनी दिखाता है, जबकि यह मारुति कर्मचारियों की कालोनी है जिसे लगभग 25 एकड़ में हाउसिग बोर्ड विभाग द्वारा विकसित किया गया था। जुलाई माह में जब सभी रजिस्ट्री बंद हुई थीं, तब से रजिस्ट्री बंद है। हालांकि अन्य इलाकों की रजिस्ट्री शुरू हो चुकी है लेकिन मारुति विहार व हाउसिग बोर्ड की अभी तक नहीं हुई।
इसी प्रकार हाउसिग बोर्ड सरस्वती विहार में खरीदार संदीप शर्मा व पूजा शर्मा का कहना है कि उन्होंने एक मकान खरीदा है। रजिस्ट्री के लिए टोकन तो मिल जाता है, मगर जब भी रजिस्ट्री के लिए जाते हैं तो रजिस्ट्री साफ्टवेयर में फीड नहीं हो पाती। पिछले एक माह से रजिस्ट्री के लिए इसी समस्या के चलते तहसील के चक्कर काट रहे हैं। बैंक से लगभग 39 लाख का लोन भी लिया है और एक माह से उसका ब्याज भी शुरू हो गया है। लेकिन रजिस्ट्री न होने से मकान का कब्जा नहीं मिल रहा है। इस वजह से दूसरे मकान का किराया भरना पड़ रहा है और बैंक की किस्त भी।
मारुति विहार सोसायटी की तरफ से भी तहसीलदार को शिकायत दर्ज कराई गई है कि राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जमाबंदी के स्टेटस में कालोनी को अवैध कालोनी दर्शाया गया है, इसे दुरस्त करके वैध दिखाया जाए ताकि क्षेत्र की रजिस्ट्री शुरू हो सके। साफ्टवेयर में कई प्रकार की परेशानियां आती रहती हैं लेकिन मेरी तरफ से समय-सीमा के भीतर आइटी विभाग व उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाता है। मेरे स्तर पर कोई शिकायत लंबित नहीं रहती। फिर भी शिकायतकर्ता मुझसे मिल लें। जो भी समस्या होगी उनका समाधान कराया जाएगा।
-राजेश कुमार, वजीराबाद के नायब तहसीलदार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।