पीएनबी ने लगाया रक्तदान शिविर
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: पंजाब नेशनल बैंक के 124वें स्थापना दिवस पर सिविल लाइंस स्थित बैंक क
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: पंजाब नेशनल बैंक के 124वें स्थापना दिवस पर सिविल लाइंस स्थित बैंक की शाखा में रक्तदान शिविर लगाया गया। पंजाब बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन यूनिट द्वारा रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित शिविर में 124 लोगों ने रक्तदान किया। शाखा के मुख्य प्रबंधक राकेश ¨सघल ने कहा कि संस्था के स्थापना दिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। वहीं रोटरी क्लब साउथ सिटी के अध्यक्ष पवन सपरा ने बैंक के पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्त के अभाव में लोगों की जान चली जाती है। अगर संस्थाओं में खुशी के मौके पर इस तरह का आयोजन किया जाने लगे तो निश्चित रूप से स्वस्थ समाज का निर्माण हो जाएगा। सुबह दस बजे से दोपहर चार बजे तक चले शिविर में स्टाफ सदस्य, ग्राहक एवं शहरवासी नें स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिसमें 124 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया। शिविर का शुभारंभ दक्षिण दिल्ली मंडल प्रमुख पीके आनंद ने रक्तदान कर किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।