Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाली हाउस, नेट हाउस लगाने के लिए करें आवेदन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 04:03 PM (IST)

    ्रदेश सरकार द्वारा बागवानी किसानों को वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 के लिए पाली हाउस तथा नेट हाउस लगाने के लिए पोर्टल 222.श्चश्रद्य4ठ्ठद्गह्ल.द्धश्रह् ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाली हाउस, नेट हाउस लगाने के लिए करें आवेदन

    वि, गुरुग्राम: प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी किसानों को वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 के लिए पाली हाउस तथा नेट हाउस लगाने के लिए पोर्टल www.श्चश्रद्य4ठ्ठद्गह्ल.द्धश्रह्मह्लद्धड्डह्म4ड्डठ्ठड्ड.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि आवेदक का चयन 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा। पूर्व में आवेदन कर चुके बागवानी किसानों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अगर वे आवेदन करते हैं तो उनके पूर्व के आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान जिला बागवानी अधिकारी कार्यालय या उद्यान विभाग, हरियाणा कार्यालय के टेलीफोन नंबर 9868716942 पर संपर्क कर सकते हैं या विभाग की वेबसाइट पर लाग-इन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीजी के बाहर से एसयूवी चोरी

    जासं, गुरुग्राम: पालम विहार थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदात कम नहीं हो रही हैं। दस दिनों में दो वाहन चोरी होने के साथ-साथ पांच वाहनों के पहिये खोल लिए गए। रविवार रात सेक्टर 23-ए में एक पीजी के सामने खड़ी एसयूवी क्रेटा लेकर चोर चंपत हो गए। राहुल धीगड़ा ने पालम विहार थाने में दी गई शिकायत में बताया कि शाम को उन्होंने अपनी क्रेटा पीजी के साथ खड़ी की थी। रात 12 बजे के बाद जब वह बाहर आए तो क्रेटा नहीं मिली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    समारोह में आए युवक की बाइक ले गए चोर

    संस, फरुखनगर: गांव जोनियावास में एक शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की टेंट के बाहर खड़ी बाइक लेकर चोर चंपत हो गए। वार्ड छह निवासी रोशन ने पुलिस को अपनी स्पेलेंडर बाइक चोरी होने की शिकायत दी, जिसके बाद फरुखनगर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।