ऑल इंडिया पुलिस कमांडो कंपटीशन में दिखेंगे जांबाजी के करतब
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मानेसर स्थित नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) ट्रेनिंग सेंटर में शनि
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मानेसर स्थित नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को औपचारिक उद्घाटन के साथ ही ऑल इंडिया पुलिस कमांडो कंपटीशन की शुरुआत हो गई है। विभिन्न राज्यों की पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कमांडो इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। कंपटीशन का समापन 20 जनवरी को होगा। उस दिन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ¨सह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
एनएसजी परिसर में आयोजित इस कंपटीशन में कुल 17 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम में 22 सदस्य शामिल हैं, जो तीन किलोमीटर चीता रेस, आब्सटेकल कोर्स, 2.4 किलोमीटर रेस, रिफ्लेक्स फाय¨रग, एसटीओ-01, एसटीओ-02 और स्नाइपर कंपटीशन में अपनी दक्षता, क्षमता और प्रतिभा दिखा रहे हैं। हर राज्य के पुलिस कमांडो और अर्धसैनिक बल किस प्रकार से विषम परिस्थितियों का सामना करते हैं, इसका भी प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सभी एक दूसरे की तकनीक और स्टाइल से रूबरू होंगे और सीख लेंगे, जिससे वह अपने राज्य और तैनाती स्थलों पर इसका लाभ उठा सकें। एनएसजी किस प्रकार से अपने काउंटर टेररिस्ट मिशन को आगे बढ़ा रही है इसके बारे में भी सभी को जानकारी मिलेगी। इस कंपटीशन में जो कुल सात इवेंट रखे गए हैं वह बलों की दक्षता को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगे। इसमें स्मॉल टीम ऑपरेशन (एसटीओ) का विशेष महत्व है। इससे विषम परिस्थितियों में ऑपरेशन को अंजाम देने में कमांडो टीम की रणनीति और दक्षता को परखा जाएगा।
अब स्नाइपर की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण हो गई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पहली बार इस इवेंट को कंपटीशन में शामिल किया गया है। इस कंपटीशन की शुरुआत वर्ष 2010 में हुई थी। 7वां ऑल इंडिया पुलिस कमांडो कंपटीशन राजस्थान पुलिस द्वारा जोधपुर में आयोजित किया गया था।
-
विजेताओं को मिलेंगे यह अवार्ड
ओवरऑल विनर
ओवरऑल रनर्स अप
बेस्ट पुलिस कमांडो
हार्ड लाइनर
बेस्ट पुलिस कमांडो टीम इन फाय¨रग
बेस्ट पुलिस कमांडो टीम इन एसटीओ-01
बेस्ट पुलिस कमांडो टीम इन एसटीओ-2
बेस्ट पुलिस कमांडो टीम इन कांफीडेंस कोर्स
बेस्ट स्टेट पुलिस कमांडो टीम
चीता ट्रॉफी फॉर बेस्ट कमांडो
रण-नीति ट्रॉफी फॉर बेस्ट टीम इन स्मॉल टीम ऑपरेशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।