Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरती राव लेंगी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jan 2020 08:22 PM (IST)

    केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी एवं भाजपा नेत्री आरती राव 30 जनवरी को पटौदी के ग्राम नूरगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगी।

    आरती राव लेंगी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

    संवाद सहयोगी, पटौदी: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी एवं भाजपा नेत्री आरती राव 30 जनवरी को पटौदी के ग्राम नूरगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगी। यह जानकारी पटौदी की पूर्व विधायक बिमला चौधरी ने अपने कार्यालय में राव समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आरती राव लोगों की समस्याएं सुनेंगी और कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगी। पूर्व विधायक बिमला चौधरी ने इस अवसर पर अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने पटौदी क्षेत्र में रिकॉर्ड विकास कार्यों को कराने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आभार जताया।

    इस अवसर पर भाजपा नेता रवि चौधरी, हेलीमंडी नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश यादव, मार्केट कमेटी चेयरमैन डॉ. विजेंद्र यादव, विक्रम ठेकेदार, राम कुंवार बोहरा, सतनारायण शर्मा, जीत राम यादव, सरपंच राधेशाम, सतबीर यादव, कर्ण सिंह जसात, मास्टर बलबीर, जलील नंबरदार तथा रामनाथ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।