Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरती राव ने कार्यकर्ताओं को दिया एकजुटता का संदेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jan 2020 07:19 PM (IST)

    भाजपा नेत्री आरती राव ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे संगठन न केवल बरकरार रखें अपितु उसे बढ़ाएं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरती राव ने कार्यकर्ताओं को दिया एकजुटता का संदेश

    संवाद सहयोगी, पटौदी: लोकसभा व विधान सभा चुनावों के बाद एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय हुर्इं, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी की सदस्य व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती राव नए अंदाज में नजर आईं। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि उनके पिता पर आरोप लगाने वाले लगाते रहें। वे सुर्खियों में आने के लिए ऐसा कर रहे हैं, ऐसे लोगों को जवाब कार्यकर्ता समय पर देते आए हैं और आगे भी देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा कि आपस में फूट न डालें। ऐसा करेंगे तो कोई नहीं सुनेगा। सुबह का भूला शाम को वापस आ जाए तो उसे पराया नहीं माना जाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरती राव पटौदी के ग्राम मंगवाकी में कार्यकताओं की बैठक को संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में राव इंद्रजीत सिंह समर्थक कार्यकर्ता अधिक संख्या में दिखे। आरती ने उनके अंदर जोश भरते हुए कहा कि संगठन को मजबूत कराना हमारा पहला ध्येय होना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे खुद को अकेला न समझें। कोई समस्या हो तो उनके पास आएं। वे जो बन सकेगा, करेंगी। विभिन्न गांवों की अनुदान की मांग पर उन्होंने कहा कि वे उन्हें सांसद कोष से अथवा डी प्लान से अनुदान राशि दिलवाएंगी। क्षेत्र में समुचित बिजली आपूर्ति हो इसके लिए राव इंद्रजीत सिंह मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इससे पूर्व पूर्व विधायक बिमला चौधरी, प्रो. हंसराज, भाजपा नेता रवि चौधरी, पंचायत समिति चेयरमैन राकेश यादव, हेलीमंडी नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश यादव ने भी अपने विचार रखे तथा जिला पार्षद वीरेंद्र नंबरदार हबलू, सरपंच एकता मंच के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, मार्केट कमेटी चेयरमैन डॉ. विजेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, भाजपा नेता सतनारायण थिरयान, सुरेंद्र यादव, मनोज यादव, राम कुंवार भोरा, सत्य नारायण यादव, मुकेश सरपंच, विक्रम ठेकेदार, सतनारायण शर्मा, राधे शाम सरपंच, संजीव जनोला, मा. बलबीर सिंह तथा मा. लाल सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।