Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम को मानव तस्करी से मुक्त बनाने के मुहिम चलेगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 08:49 PM (IST)

    के चेयरमैन जस्टिस राजीव शर्मा के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम को गुरुग्राम लांच किया जा रहा है। इसमें हरियाणा कला परिषद् के कलाकार विशेष सहयोग करेंगे। इसके लिए परिषद् से डालसा ने समझौता किया है ताकि मानव तस्करी के विभिन्न भयावह रूपों से लोगों को अवगत कराया जा सके। जिला जज ने कहा सामाजिक बुराई के खिलाफ हम बड़ा अभियान छेड़ने जा रहे हैं। इसमें सभी से सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर पुलिस से अपेक्षित सहयोग के लिए कहा

    गुरुग्राम को मानव तस्करी से मुक्त बनाने के मुहिम चलेगी

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: प्रदेश का सबसे शहरीकृत जिला कैसे मानव तस्करी से कैसे मुक्त हो, इस मुद्दे को लेकर सोमवार को जिला अदालत में एक नुक्कड़ नाटक पेश किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन और जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सोंधी ने नुक्कड़ नाटक देखा। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा) के चेयरमैन जस्टिस राजीव शर्मा के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम को गुरुग्राम लांच किया जा रहा है। इसमें हरियाणा कला परिषद के कलाकार विशेष सहयोग करेंगे। जिला जज ने कहा सामाजिक बुराई के खिलाफ हम बड़ा अभियान छेड़ने जा रहे हैं। इसमें सभी से सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर पुलिस से अपेक्षित सहयोग के लिए कहा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के सचिव और सीजेएम नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। सिंह ने कहा कि शहर में ये कार्यक्रम भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर होंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के जागरूकता आए। उन्होंने कहा साइबर हब, एंबियंस मॉल, एमजी रोड जैसे तमाम स्थानों की सूची बनाई जा रही है। इस मौके पर भाजपा नेता और एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज, एडवोकेट अंजू रावत नेगी और कला परिषद के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।