Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ही तंत्र के जाल में फंसा बंगाली बाबा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 28 Mar 2012 08:44 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    डीएलएफ (गुड़गांव) वरिष्ठ संवाददाता : तंत्र-मंत्र के जरिए नाराज प्रेमिका को मनाने, नौकरी दिलाने, किराएदार से मकान खाली कराने तथा एक ही झटके में अमीर बनाने का दावा करने वाले तांत्रिक बाबा खान बंगाली को क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर चार दिन की रिमांड पर ले लिया। बाबा पर आरोप है कि वह लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगता था। उसके खिलाफ दो लोगों ने पुलिस को शिकायत दी। पकड़े जाने पर खुलासा हुआ कि तंत्र-मंत्र का जाल दिखा उसने गुड़गांव, दिल्ली सहित कई शहरों के हजारों लोगों को ठगा है। यह बात उसने खुद कबूल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी (ईस्ट/ क्राइम) महेश्वर दयाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 46 की टीम ने बाबा के पास से दो हजार से अधिक युवक-युवतियों की फोटो के साथ तंत्र-मंत्र के काफी सामान बरामद किए है। डीसीपी ने बताया कि वो गुड़गांव के सुखराली गांव में तीन साल से तंत्र की दुकान चला रहा था।

    अपने हर मर्ज व समस्या की दवा के नाम पर उसने तंत्र मंत्र के जाल का इतना प्रचार कर रखा था कि बाबा के दर्शन पाने के लिए लोग लाइन में लगते थे। लोग बाबा की महिला सचिव से आन लाइन बुकिंग करा दीपक कांप्लेक्स के बाहर मिलने के लिए लंबी लाइन में सुबह से ही खड़े हो जाते थे। दरअसल बाबा खान बंगाली के नाम से मशहूर पिलखवा यूपी निवासी सिराज अपनी तात्रिक विद्या का जौहर दिखा कर काफी नाम कमा चुका था। पिछले कई माह से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि बाबा खान बंगाली द्वारा लोगों को ठगा जा रहा है। डीसीपी ईस्ट महेश्वर दयाल ने बताया कि अर्बन स्टेट के मकान नं. 441/4 निवासी सुरेद्र यादव ने शिकायत की कि बाबा खान बंगाली ने उन्हे तंत्र-मंत्र के झांसे में लेकर हजारों रुपये ठग लिए। शिकायत के बाद सीआइए सेक्टर 46 की टीम ने छापेमारी कर बाबा के नाम से तंत्र- मंत्र की दुकान चलाने वाले सिराज को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से करीब दो हजार से अधिक युवक-युवतियों की फोटो मिली है। पुलिस को शक है कि उसने इन युवक युवतियों को तंत्र-मंत्र के जरिए शादी कराने का झांसा दिया होगा। उसके कब्जे से तंत्र-मंत्र में प्रयोग होने वाला सामान भी बरामद हुआ। पुलिस को शक है कि उसके नेटवर्क में कई लोग शामिल हो सकते हैं। उनके बारे में पूछताछ की जा रही है।

    बाबा के पकड़े जाते ही महिला सचित फरार : बाबा से मिलने के लिए लोगों को समय देने वाली महिला सचित बाबा के पकड़े जाते ही फरार हो गई। उसका मोबाइल नंबर भी बंद हो गया। वहीं बाबा का प्रचार कर रही एजेंसियों ने भी प्रचार रोक दिया है। उनमें से कई पुलिस के घेरे में भी आ सकती हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर