बकरीद पर रौनक बढ़ी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
नूंह, जागरण संवाद केंद्र : बकरीद की पूर्व संध्या पर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली। पूरे दिन मेवात के बाजार ग्राहकों से अटे रहे। दुकानों पर ग्राहकों को लाइन लगाकर सामान खरीदना पड़ रहा था, वहीं दुकानदारों को किसी से बात तक करने की भी फुर्सत नहीं मिल पा रही थी। हालाकि रविवार को शहर सहित पूरे मेवात क्षेत्र में बाजार बंद रहते हैं, लेकिन ईद को देखते हुए बाजारों को खुला रखा गया। लोगों ने जहा गर्म कपडे़ खरीदने में अधिक दिलचस्पी दिखाई तो वहीं इत्र खरीदने में भी पीछे नहीं रहे। बाजारों में भीड़ के चलते शहरों में जाम की समस्या ने काफी परेशान किया। जहा बाजारों के रास्तों में इसान के निकलने की जगह उपलब्ध नहीं रही, वहा कुछ लोग अपने वाहन फंसा कर बैठ गए। घटों तक मशक्कत करने के बाद रेगते हुए वाहन आगे बढे़। इसके अलावा मुख्यमार्ग पर भी अपेक्षाकृत अधिक भीड़ दिखाई दी। इस मौके पर किसी असामाजिक तत्व के कारण त्योहार का उत्साह फीका न पडे़, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। पुलिस कप्तान योगेंद्र सिंह नेहरा ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यसस्था दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दे दिए गए है। इसके अलावा सभी चौकी इचार्ज व पुलिस के अतिरिक्त जवान जिले भर में लगातार गश्त करेंगे। मुख्य स्थानों पर पीसीआर निगरानी करेगी। नेहरा ने मेवातवासियों को शाति व सद्भावना के साथ ईद मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेवात के हर निवासी को एक अच्छे नागरिक की भाति क्षेत्र में शाति बहाली के लिए प्रशासन की मदद करनी चाहिए।
नूंह के विधायक एवं हरियाणा हज कमेटी के चैयरमेन आफताब अहमद ने मेवातवासियों को बकरीद के पर्व पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा यह त्योहार प्रेम व सद्भावना का प्रतीक है। इस दिन हमें आपसी भेदभाव भुलाकर सामाजिक समरसता का प्रमाण प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेवात के लोगों का आपसी भाईचारा अपने आप में एक मिशाल है। जिस प्रकार से मेवात में सभी धर्मो के लोग आपसी सद्भावना से रहते है पूरे विश्व को यहा से सीख लेनी चाहिए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।