खिलाड़ियों की युवाओं से अपील, नशा मुक्त मनाएं होली
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने होली पर्व को नशा मुक्त व शांति से मनाने
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम :
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने होली पर्व को नशा मुक्त व शांति से मनाने की अपील युवाओं से की है। खिलाड़ियों ने अपील की है कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत पर मनाया जाता है और आपसी भाईचारे की पहचान है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने कहा कि होली पर कई बुराई बढ़ रही है, जो समाज के लिए खतरनाक है और इससे सभी को दूर करना होगा।
मेरी युवा साथियों से एक ही अपील है कि नशा व हुड़दंग ना करें। बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व को शांति से मनाएं। क्योंकि होली भाई-चारे का त्यौहार है ओर नशा भाई-चारे को बिगाड़ता है।
मनोज कुमार, अंतरराष्ट्रीय बाक्सर
नशा व हुड़दंग दोनों ही होली पर्व की पहचान नहीं है। हमने अपने स्वार्थ के लिए होली पर्व को खराब नहीं करना चाहिए। सभी युवाओं को नशा व हुड़दंग से दूर रहना होगा। ताकि समाज में होली पर्व की अच्छाई बनी रहे।
¨पकी जांगड़ा, अंतरराष्ट्रीय बाक्सर
मेरी एक ही अपील है कि नशा व हुड़दंग से युवा दूर रहें और फूलों की होली खेले। होली का मतलब है कि दूसरों को परेशान न किया जाए। हमें अपनी संस्कृति को बचाने के लिए मिलकर आगे बढ़ना होगा। आज होली पर्व को मनाने के लिए कुछ स्वार्थ में नशा व हुड़दंग करते हैं, जो होली की मान्यता नहीं है।
विकास कृष्णा यादव, अंतरराष्ट्रीय बाक्सर
किसी भी समाज के पर्व में नशा व हुड़दंग का कोई स्थान नहीं है। हमें मिलकर होली के प्यार को समाज में बढ़ाना होगा। समाज में होली के अवसर पर नशा व हुड़दंग करने वालों को बहिष्कार करना होगा।
परमजीत यादव, पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान
नशा व हुड़दंग सब निजी स्वार्थ में हो रहा है। जबकि होली पर्व में इसकी कोई जगह नहीं है। समाज ने मिलकर इस बुराई को होली पर समाप्त करना होगा। मेरी युवाओं से एक ही अपील है कि इस बार होली को शांति से मनाए ।
नवीन मोर, अंतरराष्ट्रीय पहलवान
नशा व हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए पुलिस ही नहीं समाज को भी आगे आना चाहिए। अगर समाज ऐसे ही चुप रहा है तो वो दिन दूर नहीं कि त्यौहारों को स्वरूप नशा व हुड़दंग करने वाले बदल देंगे। भाईचारे व प्रेम के इस त्यौहार को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।
अशोक भनवाला, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती अंपायर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।