Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइफस्टाइल :---- इंटीरियर : घरों की साख बढ़ाती ताख

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Jan 2017 03:10 PM (IST)

    फोटो - 27 जीयूआर 15 जेपीजी में। - ताख (ओपन वॉल रैक) फिर से बनने लगी हैं घरों के इंटीरियर का हिस्स

    लाइफस्टाइल :---- इंटीरियर : घरों की साख बढ़ाती ताख

    फोटो - 27 जीयूआर 15 जेपीजी में।

    - ताख (ओपन वॉल रैक) फिर से बनने लगी हैं घरों के इंटीरियर का हिस्सा

    - बेहद आकर्षक अंदाज में चलन में लौटी ताखों के लिए इंटीरियर डेकोरेटर की ली जा रही है सहायता

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम

    एक जमाने में ताख घरों की शोभा हुआ करते थे लेकिन धीरे धीरे बदलाव की बयार में इन ताखों के जगह क्लोसेट्स (बंद आलमारियों) ने ले ली। अब एक बार फिर से इंटीरियर डेकोरेटर्स ने इसकी मांग बढ़ा दी है। पारंपरिक स्वरूप से निकालकर आधुनिक रंगों में रंगे इन ताखों की लुक के साथ हुए प्रयोगों को शहरों में खूब सराहा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकार के हिसाब से बनती हैं डिजाइन

    इन दिनों इंटीरियर में सबसे ज्यादा प्रयोग सामान रखने के जगह के साथ हो रहे हैं। अब बंद आलमारियों का चलन जा रहा है और ताख फिर से अस्तित्व में आ रहे हैं। इन ताखों को लकड़ी, स्टील, मेटल व फाइबर के अलावा सीमेंट से भी बनाया जा रहा है। इसके चलन में आते ही लोगों ने इसे अपने घरों के इंटीरियर का हिस्सा बनाना शुरू कर दिया है। गाजियाबाद की इंटीरियर डेकोरेटर सांत्वना त्यागी के मुताबिक आसानी से घरों में लगाए जा सकने वाले रैक्स को खूबसूरत लुक दिया जा रहा है। हर तरह के घर के आकार व आकृति के हिसाब से इसे तैयार किया जा रहा है।

    वास्तु का भी रखा जाता है ख्याल

    खुले ताख या वॉल रैक्स बनाने से पहले लोग वास्तुशास्त्री की भी सलाह लेते हैं। इस बारे में वास्तु शास्त्री ऋषभ के मुताबिक वे इस तरह के वॉल रैक्स बनाने वालों को सलाह देते हैं कि अगर उत्तर-पूर्व (नॉर्थ ईस्ट) में अगर ऐसा करते हैं तो कोई न कोई प्राकृतिक घटक रहना चाहिए। इसके लिए कलर बैकग्राउंड व्हाइट ब्लू व ग्रीन का रखना चाहिए। अगर दक्षिण- पश्चिम (साउथ वेस्ट) में ऐसा करते हैं तो वहां पर अगर वॉल नार्थ ईस्ट में है अग्नि घटक के लिए आइल लैंप आदि को इस पर रखना चाहिए और कलर बैकग्राउंड रेडिश ब्राउनिश रखना चाहिए।

    ------

    जगह की कमी के चलते लोगों को यह कांसेप्ट फिर से भा रहा है। साथ ही ओपन वॉल रैक सामान रखने के साथ साथ नाश्ता करने व खुले में सजावटी समान रखने के भी काम आ रहा है। इससे घरों में स्पेस भी अधिक लगता है और पॉजिटिविटी भी लगती है। लोग इसकी मांग कर रहे हैं।

    - प्रीती ¨सह, इंटीरियर डेकोरेटर, दिल्ली।

    ------

    शहर में इस तरह के इंटीरियर की मांग बढ़ी है। लोग इसके लिए वास्तु के हिसाब से भी राय लेने के लिए आ रहे हैं। हम स्थान व दिशा के हिसाब से इस तरह के डिजाइन की सलाह देते हैं।

    - ऋषब अनिल ग्रोवर, वास्तुशास्त्री, गुरुग्राम।

    ----

    लोग इस तरह की ताख अपने घरों में लगवाना बेहद पसंद कर रहे हैं। हम लोकल स्तर पर उपलब्ध मैटीरियल से इसे बनाते हैं व विनियर्स फिनिश व लाइटों के साथ इन्हें सजाया जाता है। फोल्डेबल स्टडी टेबल के रूप में भी इसे उपयोग में लाया जा सकता है। यह इंटीरियर के लेटेस्ट ट्रेंड में है।'

    - सांत्वना त्यागी, इंटीरियर डेकोरेटर, गाजियाबाद।

    ------

    प्रेषित - गुरुग्राम से प्रियंका दुबे मेहता।

    -----------

    बाहरी दिल्ली से शिप्रा सुमन, गाजियाबाद से इंदू शेखावत