Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झूठी अफवाहों से परेशान हुए लोग

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2016 09:11 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : शुक्रवार को झूठी अफवाहों के कारण लोग परेशान रहे। दोपहर करीब सवा दो बज

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम :

    शुक्रवार को झूठी अफवाहों के कारण लोग परेशान रहे। दोपहर करीब सवा दो बजे शहर में मात्र दो जगहों पर छापे पड़े पर शहर के सभी व्यापारी दहशत में आ गए। धड़ाधड़ बाजार बंद होने लगे। सदर बाजार, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट जैकबपुरा, फर्नीचर मार्केट, ओल्ड रेलवे रोड के बर्तन बाजार, हार्डवेयर बाजार, बेकरी, एम रोड स्थित चक्करपुर मार्केट, न्यू रेलवे रोड मार्केट, बसई रोड मार्केट, पटौदी रोड मार्केट, ट्रंक मार्केट, ऑटो मार्केट सहित कई बाजार बंद हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दो दिनों से शहर में आयकर विभाग की छापेमारी की अफवाहों का बाजार गर्म है। शुक्रवार दोपहर शहर में कई स्थानों पर छापेमारी की अफवाह फैली। काफी देर बाद सेक्टर 18 स्थित एक शराब के गोदाम में छापेमारी की सूचना सच साबित हुई। सदर बाजार में कहां छापेमारी की गई, इसका पता नहीं चल सका। वैसे बताया जाता है कि स्टील के सामान के एक विक्रेता के यहां छापेमारी की गई है। सेक्टर 18 स्थित शराब गोदाम में छापेमारी की सच्चाई सामने आते ही देखते ही देखते ही अधिकतर दुकानों के शटर गिर गए। काफी दुकानदार कुछ ही पल में अपने घर को निकल गए। दुकानें बंद करने के बाद व्यापारी एक-दूसरे से पूछते रहे कि कहां पर छापेमारी चल रही है। सूत्र बताते हैं कि शराब गोदाम में छापेमारी आयकर विभाग गुरुग्राम की टीम नहीं बल्कि कहीं बाहर की टीम ने की है। बताया जाता है कि शराब कारोबारी का कारोबार दिल्ली में भी फैला है।