Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिया राम मय सब जग जानी करहु प्रणाम जोरी जुग पाणी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2016 03:13 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गुड़गांव : नवरात्र का समापन हवन और कन्या पूजन के साथ किया गया। नवरात्र के आखिरी दिन

    जागरण संवाददाता, गुड़गांव : नवरात्र का समापन हवन और कन्या पूजन के साथ किया गया। नवरात्र के आखिरी दिन मां सिद्धिरात्री की पूजा अर्चना की गई। शहर के सभी मंदिरों में रामनवमी उत्सव, मां सिद्धिदात्री की पूजा का आयोजन किया गया। मंदिरों में राम जन्मोत्सव की भी धूम रही। कई जगह रामचरित मानस पाठ का समापन हवन और भजन कीर्तन के बीच हुआ। मंदिरों में भंडारे आयोजित किए गए। घरों में लोगों ने नौ दिनों के व्रत की पूर्णाहुति की। मात का रूप मानकर कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और दक्षिणा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीतला माता मंदिर में भक्तों की तादाद सर्वाधिक रही। मंदिर में नवरात्र का हवन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

    मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि इस बार चैत्र मेले में अति महत्वपूर्ण लोगों को दर्शन कराने के लिए 10 प्रोटोकॉल अधिकारी बनाकर उनकी जिम्मेदारी दे दी गई। ताकि उनकी सुरक्षा बाधित नहीं हो और आम लोग को भी कोई प्रभाव नहीं पड़े। सप्तमी और अष्टमी को कई वीआईपी लोगों ने माता के दर्शन किया।

    एक हफ्ते तक चैत्र मेला और चलना है। लोग सुविधाजनक तरीके से दर्शन कर सकें इसकी पूरी कोशिश की जा रही है।

    चिंतपूर्णी मंदिर, सुदर्शन मंदिर, शक्तिपीठ मंदिर, नंदा देवी मंदिर, बाबा प्रकाश पुरी मंदिर, गुफा वाले शिव मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर,भूतेश्वर मंदिर, घंटेश्वर मंदिर, झाड़सा स्थित राधा कृष्ण मंदिर,कार्टरपुरी, डूंडा हेड़ा आदि मंदिरों में नवमी पर मां दुर्गा की पूजा और राम जन्मोत्सव मनाया गया।

    भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी

    सेक्टर चार स्थित श्री राम मंदिर, सेक्टर पांच स्थित श्री राम मंदिर, मदनपुरी स्थित श्रीराम मंदिर, दयानंद कॉलोनी स्थित शिव हनुमान मंदिर, सेक्टर सात एक्सटेंशन स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, न्यू कालोनी स्थित गीता भवन समेत शहर के मंदिरों रामचरित मानस की चौपाइयां गूंजी। श्रीराम जन्मोत्सव पर भजन गाए गए . भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी.। मंदिरों में हवन, भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया।

    सेक्टर 56 स्थित सनातन धर्म में राम नवमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां मंदिर प्रबंधन ने विक्रम संवत के अनुसार इस साल अप्रैल से अगले साल अप्रैल तक होने वाले पर्व त्योहार पर पंचांग और व्रत उपवास की जानकारी समेटे पुस्तक व्रत उत्सव दीपिका जारी की गई। कार्यक्रम में जीडी शर्मा, एससी गोयल,वीके शर्मा, केडी दीक्षित, एससी वत्स और महावीर यादव आदि शामिल हुए।