भूकंप की पूर्व सूचना देगा उपकरण
अनिल भारद्वाज, गुड़गांव : दिल्ली मेट्रो और स्टेशन की इमारतों में जल्द एक ऐसा उपकरण लगाया जाएगा, जिससे
अनिल भारद्वाज, गुड़गांव : दिल्ली मेट्रो और स्टेशन की इमारतों में जल्द एक ऐसा उपकरण लगाया जाएगा, जिससे भूकंप आने से कुछ सेकंड पहले इसका पता चल जाएगा। यह उपकरण भूकंप आने की सूचना देने के साथ ही इमारत के आपातकालीन दरवाजों को खोल देगा। इससे समय रहते लोग निकल सकते हैं। उपकरण लगवाने में 30 लाख का खर्च आएगा।
जर्मन की कंपनी सेक्टी इलेक्ट्रिकल ने सेक्टी लाइफ पेट्रोन नामक यह उपकरण बनाया है। भारत में कंपनी का टेरा टेकॉम नामक कंपनी से करार हुआ है। इसी के माध्यम से भारत में इस डिवाइस का हो रहा है। देश में पहली बार हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के लघु सचिवालय में यह उपकरण लगाया गया है। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक जिस इमारत में यह उपकरण लगाया जाएगा, उसकी बिजली, गैस व लिफ्ट सर्विस को इससे कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसका फायदा होगा कि भूकंप आने से पहले ही यह उपकरण बिजली, गैस और लिफ्ट की सेवाएं ठप कर देगा। इससे बिल्डिंग में आगजनी की घटना से बचा जा सकेगा। इस उपकरण का अमेरिका, जापान, तुर्की, ईरान, यूरोपीय संघ में सीमित प्रयोग हो रहा है। हालांकि कंपनी का दावा है कि 26 देशों में इसका इस्तेमाल हो रहा है।
भूकंप से दूरी के हिसाब से देगी सूचना
कंपनी एक्सपर्ट का कहना है कि भूकंप की सूचना व्यक्ति को उतने समय पहले मिलेगी, भूकंप केंद्र से वह जितनी दूरी पर होगा। अगर डिवाइस से 40 किलो मीटर दूरी से भूकंप शुरू हुआ है तो 10 से 12 सेकंड पहले सूचना मिल जाएगी। अगर ज्यादा दूरी से हुआ है तो सूचना मिलने में अधिक समय लगेगी।
-----------
हम चंडीगढ़ मिनी सचिवालय में पहली डिवाइस लगा चुके हैं। दिल्ली मेट्रो प्रबंधन से हमारी बातचीत हो चुकी है, जल्द करार हो जाएगा। इस उपकरण का फयदा होगा कि भूकंप की सूचना मिलते ही मेट्रो रोकी जा सकेगी। मेट्रो स्टेशन की इमारतों को भी सुरक्षित किया जा सकेगा।
-विजेंद्र गोयल, टेरा कंपनी मैनेजिंग डायरेक्टर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।