विकास सदन में आधार केंद्र शुरू
जागरण संवाददाता, गुड़गांव: सुशासन व स्वच्छता दिवस के अवसर पर विकास सदन स्थित अतिरिक्त उपायुक्त क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुड़गांव:
सुशासन व स्वच्छता दिवस के अवसर पर विकास सदन स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय परिसर में 'आधार सेंटर' की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन मेयर विमल यादव ने फीता काटकर किया। आधार सेंटर में आधार कार्ड पंजीकरण के लिए 5 मशीनें लगाई गई हैं। ताकि अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कराया जा सके।
इस मौके पर जिला उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश ने कहा कि आधार केंद्रों पर 1 घटे में औसतन 6 लोगों का पंजीकरण करने की क्षमता होती है। इसके चलते आधार कार्ड पंजीकरण के लिए मशीनों की संख्या बढ़ाने का फैसला जिला प्रशासन ने किया है। उन्होंने कहा कि गुड़गाव जिले में फिलहाल 40 आधार कार्ड पंजीकरण केंद्र चल रहे हैं। अब नए केंद्रों के शुरू होने से जिले में आधार कार्ड पंजीकरण की 45 मशीनें हो गई हैं। इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए मेयर विमल यादव ने कहा कि आने वाले 6 महीनों में आधार कार्ड सभी कार्यो जैसे बैंक में खाता खुलवाने, लाइसेंस बनवाने, वोटर कार्ड ,पासपोर्ट व पेंशन के लिए अनिवार्य कर दिया जाएगा। लोग किसी भी सरकारी योजना का लाभ आधार कार्ड के बिना नहीं उठा पाएंगे। इस अवसर पर जिला उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आधार कार्ड पंजीकरण के लिए मशीनों की संख्या जल्द ही बढ़ाई जाएगी। ताकि आधार कार्ड केंद्रों पर लोगों को ज्यादा इतजार ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड पंजीकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध आकड़ों के अनुसार जिले में अब तक केवल 75 प्रतिशत लोगों ने ही अपने आधार कार्ड बनवाए हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि यह आकड़ा इससे अधिक है। क्योंकि पिछले कुछ समय मे आधार कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण केंद्रों पर लोगों की संख्या बढ़ी है। इसके मद्देनजर पंजीकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।