Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिपो होल्डर के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 09 Dec 2014 06:49 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, मेवात : खंड के गांव जयसिंहपुर के ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने

    जागरण संवाददाता, मेवात : खंड के गांव जयसिंहपुर के ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने डिपो होल्डर पर आरोप लगाया है कि वह उनके गांव का राशन खा रहा है। सोमवार को उन्होंने एसडीएम से मिलकर उन्हें अपनी समस्या के बारे में ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने उन्हें जल्द ही मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले कई महीनों से राशन नहीं बांटा जा रहा है, जिससे गांव के गरीब लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जयसिंहपुर निवासी तैयब ने एसडीएम को दी शिकायत में बताया कि उनका डिपो होल्डर जुहरू गांव रायपुरी का रहने वाला है। उसके पास कमरचंदका, चिलावली व जयसिंहपुर जो एक पंचायत में आते हैं, आदि गांव हैं। उन्होंने बताया कि डिपो होल्डर जुहरू ने पिछले तीन महीनों से गांव में गेहूं, चीनी व दाल आदि राशन वितरित नहीं किया है। इससे गरीबों को राशन जुटाने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि गांव के गरीब परिवार महंगे दामों पर अनाज व अन्य राशन खरीदकर अपना पेट भर रहे हैं। इतना ही नहीं डिपो होल्डर ने सभी गरीब परिवारों के राशन कार्ड भी जमा करा रखे हैं और वह उन्हें लौटाने का नाम ही नहीं ले रहा है। सलमू, पहलू, हुसैन खां, उसमान, सहाबू, असद अली व आरिफ का कहना है कि डिपो होल्डर की मनमानी के चलते उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। वे जब भी उसके पास राशन मांगने जाते हैं, तो वह राशन खत्म हो रहा जैसे बहाने बना कर उन्हें वहां से भगा देता है। गांव में तीन महीनों से राशन नहीं बटा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में राशन बंटवाया जाए और डिपो होल्डर के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।