Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें : कैप्टन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 May 2013 06:11 PM (IST)

    जागरण संवाद केंद्र, नूंह:

    विद्युत, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गर्मी को देखते हुए बिजली-पानी की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने पशुओं के लिए जोहड़ों में पानी भरने को कहा। यादव ने आश्वास्त किया निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन अजय यादव बुधवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में जिले के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त विनय सिंह ने मंत्री का स्वागत किया। नूंह स्थित ई-दिशा सभागार में हुई जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की कार्यसूची में शामिल 12 शिकायतों में से 7 शिकायतों का निपटान मौके पर ही किया गया। अन्य 5 शिकायतों की सुनवाई करते हुए मंत्री ने आगामी कार्यवाही के निर्देश दिए। कैप्टन यादव ने कहा कि गर्मी को देखते हुए तालाबों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता प्राथमिकता के आधार पर की जाए। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति करे। बैठक के उपरात मंत्री ने जनशिकायतें भी सुनीं। बैठक में निपटाई गई 7 शिकायतों में गाव सालाहेडी की अनीशा पत्‍‌नी हनीफ की पुलिस विभाग से संबंधित, घासेडा के मौहम्मद इलियास पुत्र रहीम बक्श की अतिक्रमण से संबंधित, खेडीकला के सोहनलाल पुत्र किशनलाल की बैंक ऋण देने में विलंब किए जाने से संबंधित, बलई गाव की आगंनबाड़ी की हेल्पर के बारे में की गई शिकायत शामिल हैं। इसके अलावा मंत्री ने फिरोजपुर नमक निवासी मच्छन खा की कृषि भूमि संबंधी, हाजीपुर गाव में पेयजल आपूर्ति संबंधी, नगीना की जामवती पत्‍‌नी ज्ञानचंद की वृद्धावस्था पेंशन के बारे में तथा पुन्हाना के कमरूदीन पार्षद की अतिक्रमण संबंधी शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा हाजरा बेगम, काग्रेस नेता अख्तर हुसैन, युवा नेता अमन अहमद, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप गोदारा, नगराधीश वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम नूंह त्रिलोक चंद, एसडीएम फिरोजपुर झिरका ओमप्रकाश तथा समिति के सदस्य मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner