Move to Jagran APP

गोरखपुर बिजली परमाणु संयंत्र का काम चल रहा धीमा, स्थानीय लोगों को नहीं मिला रोजगार : हुड्डा

फतेहाबाद में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। रात को मैं रेस्ट हाउस में ठहरा था तो कई बार बिजली के कट लगे। यह हाल केवल एक रेस्ट हाउस का है नहीं बल्कि पूरे जिले का है। कांग्रेस की सरकार थी तो गांव गोरखपुर में परमाणु अणु बिजली संयंत्र का शुभारंभ किया लेकिन अब उसका काम इतना अधिक धीमा चल रहा है कि कई साल लग जाएंगे। स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात हुई थी लेकिन रोजगार बाहर के लोगों को दे दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 May 2022 12:06 AM (IST)Updated: Mon, 30 May 2022 12:06 AM (IST)
गोरखपुर बिजली परमाणु संयंत्र का काम चल रहा धीमा, स्थानीय लोगों को नहीं मिला रोजगार : हुड्डा
गोरखपुर बिजली परमाणु संयंत्र का काम चल रहा धीमा, स्थानीय लोगों को नहीं मिला रोजगार : हुड्डा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : फतेहाबाद में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। रात को मैं रेस्ट हाउस में ठहरा था, तो कई बार बिजली के कट लगे। यह हाल केवल एक रेस्ट हाउस का है नहीं बल्कि पूरे जिले का है। कांग्रेस की सरकार थी तो गांव गोरखपुर में परमाणु अणु बिजली संयंत्र का शुभारंभ किया, लेकिन अब उसका काम इतना अधिक धीमा चल रहा है कि कई साल लग जाएंगे। स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात हुई थी, लेकिन रोजगार बाहर के लोगों को दे दिया गया। यह बात फतेहाबाद में आयोजित कांग्रेस की विपक्ष आपके समक्ष रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा। उन्होंने कांग्रेस की सफल आयोजन कि लिए मंच से युवा नेता आनंद गिल्लाखेड़ा की प्रशंसा की और बधाई भी दी।

loksabha election banner

हुड्डा ने कहा कि वे शनिवार शाम को ही यहां आ गए थे। यहां की सड़कें तक टूटी पड़ी है। अनेक लोग उनसे मिले कि उनके यहां नहरी पानी नहीं आ रहा है। यह हालात फतेहाबाद शहर के जो जिला मुख्यालय है। गांवों के क्या हालात होंगे। फतेहाबाद जिले में कोई विकास कार्य अगर गठबंधन सरकार ने किए है तो बताए। यहां पर न तो कार्यालय में अधिकारी है और न ही अस्पताल में डाक्टर। ऐसे में इलाज कैसे होगा। इस रैली में उम्मीद से अधिक भीड़ जुटने से आयोजकों को मशक्कत करनी पड़ी।

पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी, जितेंद्र भारद्वाज व पिछड़ा वर्ग सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव सहित मौजूदा विधायकों व पूर्व विधायकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान फतेहाबाद हलके में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आशीर्वाद से 1200 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए व 800 युवाओं को नौकरी मिली। भाजपा सरकार के आठ साल के कार्यकाल के दौरान पूर्व में हुड्डा सरकार में पास 200 बेड के अस्पताल की आज तक आधारशिला नहीं रखी गई। कांग्रेस सरकार में घोषित एवं निर्माणाधीन नया बस स्टैंड बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन इस सरकार द्वारा उसका उद्घाटन तक नहीं किया जा रहा है।

युवा नेता आनंदवीर सिंह गिल्लाखेड़ा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में दो तरह के नशों का बोलबाला हैं। एक तरफ चिट्टा के नशे का है, जो युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से खत्म कर रहा है। दूसरा नशा सत्ता का है, जिसमें युवाओं को रोजगार देने की बजाय धर्म जाति में बांटकर वोट हथियाने की कोशिश हो रही है। टोहाना में नहीं हुआ कोई विकास कार्य: परमवीर

टोहाना से पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह ने कहा कि गठबंधन सरकार ने कुछ नहीं किया है। अगर किया होता तो यहां पर नजर आ जाता। टोहाना में भी कोई विकास नहीं हुआ है। ऐसे में इस बार सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है। रतिया से पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि रतिया में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। युवा इसकी चपेट में आ रहे है। रतिया में भी भाजपा से विधायक है। लेकिन अब तक इस और कोई कदम नहीं उठाया गया है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में युवा नशे की दलदल में फंस जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.