Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीआइपी रक्षाबंधन : सांसद दुग्गल ने अफसर भाई को बांधी राखी तो मंत्री बबली और बराला ने टोहाना में बहनों से बंधवाई राखी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 10:22 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहाबाद राखी का त्यौहार सभी को प्यारा लगता है चाहे वो आम आदमी हो

    Hero Image
    वीआइपी रक्षाबंधन : सांसद दुग्गल ने अफसर भाई को बांधी राखी तो मंत्री बबली और बराला ने टोहाना में बहनों से बंधवाई राखी

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : राखी का त्यौहार सभी को प्यारा लगता है चाहे वो आम आदमी हो या फिर वीआईपी। दैनिक जागरण ने ये जानने का प्रयास किया कि इस बार जिले के वीआइपी ने राखी का त्यौहार कैसे मनाया। इस कड़ी में सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल, टोहाना से मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया से जानने का प्रयास किया इस बार राखी कैसे मनाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरुक्षेत्र और जींद से भाई के घर पहुंची देवेंद्र बबली की बहनें, एक ने दिया आशीर्वाद तो दूसरी ने लिया टोहाना के विधायक एवं मंत्री देवेंद्र सिंह बबली की दो बहनें हैं। उनकी एक बहन बाला देवी उनसे बड़ी हैं तो दूसरी बहन मीना रानी छोटी। बड़ी बहन बाला देवी कुरुक्षेत्र से इस बार राखी बांधने टोहाना के गांव बिढ़ाईखेड़ा पहुंची तो छोटी बहन जींद जिले से। दोनों बहनों ने मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को पूरे रीति रिवाज से टीका आदि लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। इसके बाद मंत्री बबली ने बड़ी बहन बाला देवी से आशीर्वाद लिया जबकि छोटी बहन मीना रानी को आशीर्वाद दिया।

    बराला को बहन कौशल्या ने खिलाई बर्फी, फिर सिदूरी टीका लगाकर बांधी राखी भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं दिग्गज नेता सुभाष बराला को भी वीरवार को उनकी बहन ने राखी बांधी। सुभाष बराला की बहन कौशल्या देवी ने वीरवार को बराला के निवास पर पहुंचकर उनकी पसंदीदा बर्फी खिलाई और फिर सिदूरी टीका लगाकर अपने भाई को राखी बांधते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। सुभाष बराला अपनी बहन से काफी लगाव रखते हैं और हर बार उनका प्रयास होता है कि राखी का त्यौहार वो अपने निवास पर ही मनाएं ।

    विधायक दुड़ाराम निकले दिल्ली, लेकिन घर पर बेटा-बेटी ने आपस में बांटा प्यार फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम वीरवार को सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। लेकिन उनकी अनुपस्थिति में भी उनके घर पर राखी का उत्साह कम नहीं हुआ। दुड़ाराम निवास पर उनके बेटा बेटी एकत्रित हुए। विधायक दुड़ाराम की बड़ी बेटी नीतू बिश्रोई ने अपने भाई संदीप बिश्रोई की कलाई पर राखी बांधी। इसके बाद संदीप व नीतू अपने चाचा के निवास पर भी राखी बंधवाने और बांधने पहुंचे थे। बीते दिनों विधायक की पुत्रवधु के दुखद निधन के बाद पहली दफा विधायक के निवास पर इतनी चहल-पहल नजर आई और लंबे अर्से के बाद सबके चेहरे पर मुस्कान दिखी।

    सांसद दुग्गल ने भी अपने अफसर भाई को बांधी राखी, दिया आशीर्वाद सिरसा संसदीय क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल और उनके भाई सुमित के बीच का प्यार किसी से छिपा नहीं है। राजनीति में आने से पहले सांसद दुग्गल भी अधिकारी थी। सांसद दुग्गल के छोटे भाई सुमित भी एचसीएस अधिकारी हैं और सरकार में कई अहम पदों पर कार्यरत रहे हैं। राखी पर भी सांसद दुग्गल ने उन्हें निवास पर बुलाया और उन्हें राखी बांधकर उनका मुंह मीठा करवाया और बड़ी बहन होने के नाते आशीर्वाद भी दिया।