नहर के किनारे बसे बड़ोपल वासियों को मिलेगा नहरी पानी, 2 करोड़ 32 लाख से परियोजना शुरू
नहर किनारे बसे गांव बड़ोपल को आखिरकार पेयजल के लिए नहरी पानी उपलब्ध होगा। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। लंबे समय से मांग कर रहे ग्रामीणों की सरकार ने सुध लेते हुए फतेहाबाद ब्रांच से जलघर के लिए सप्लाई दे दी। इस पर करीब 2 करोड़ 32 लाख रुपये खर्च हुए। ग्रामीणों को नहरी पानी सुविधा के लिए बनाए गए बूस्टिग स्टेशन का रविवार को फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने शुभारंभ किया।

जागरण संवाददाता फतेहाबाद :
नहर किनारे बसे गांव बड़ोपल को आखिरकार पेयजल के लिए नहरी पानी उपलब्ध होगा। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। लंबे समय से मांग कर रहे ग्रामीणों की सरकार ने सुध लेते हुए फतेहाबाद ब्रांच से जलघर के लिए सप्लाई दे दी। इस पर करीब 2 करोड़ 32 लाख रुपये खर्च हुए। ग्रामीणों को नहरी पानी सुविधा के लिए बनाए गए बूस्टिग स्टेशन का रविवार को फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे। उन्होंने फतेहाबाद में 5 करोड़ 34 लाख रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। जिसमें से अकेले 3 करोड़ 26 लाख 50 हजार की परियोजना गांव बड़ोपल की थी। विदित रहे कि गांव बड़ोपल में पेयजल की सप्लाई की मांग को लेकर गांव के सरपंच शारदा पूनिया व सरपंच प्रतिनिधि जोगिद्र पूनिया कई बार उच्चाधिकारियों से मिले। वर्ष 2018 में फतेहाबाद में ग्रिवेंस कमेटी की बैठक लेने आए राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने इसका प्रस्ताव बनाकर अधिकारियों को भिजवाने का आदेश दिया। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हुआ।
--------------------------
शुभारंभ कार्यक्रम में ये रहे मौजूद :
पुराने बस स्टैंड के पास स्थित बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में बीडीपीओ विनय प्रताप सिंह, चेयरमैन आशा रानी बाजीगर, प्रतिनिधि मुख्तार सिंह बाजीगर, वाइस चेयरमैन राम सिंह मांझू, डीडीएएच डा. काशी राम, एसडीओ आशीष गर्ग, काजल हेड़ी के सरपंच भूप सिंह फौजी, बीघड़ के सरपंच जसपाल सिंह, काजल हेड़ी के सरपंच प्रेम सिंह, गुलजार सिंह, मदन, धारनिया के सरपंच रमेश भारती, बड़ोपल की सरपंच शारदा देवी, चंद्रकला, धर्मवीर सिंह, महाबीर सिंह, विनोद भादू, ग्राम सचिव नरेंद्र चानना, विधायक के निजी सचिव राजबीर सहारन सहित विभिन्न गांवों के पंच-सरपंच तथा अधिकारीगण मौजूद रहे।
-----------------------------
ये 19 परियोजनाएं का किया गया शुभारंभ :
योजना का नाम लागत
बड़ोपल में नहर आधारित जलघर बुस्टिग स्टेशन 2 करोड़ 32 लाख रुपये
बड़ोपल में ग्रामीण विज्ञान केंद्र 29 लाख 50 हजार रुपये
बड़ोपल में नए स्कूल का नया भवन 68 लाख रुपये
गांव धांगड़ में नायक चौपाल 10 लाख रुपये
गांव चिदड़ में नायक चौपाल 4 लाख रुपये,
गांव चिदड में भगवान गुरु जम्भेश्वर मंदिर में शेड 4 लाख रुपये
गांव बीघड़ में ग्राम सचिवालय 22 लाख रुपये
गांव बीघड़ में राजीव गांधी सेवा केंद्र 10 लाख रुपये
गांव बीघड़ में राजकीय पशु चिकित्सालय 30 लाख रुपये
गांव बीघड़ में चौपाल व शेड 12 लाख रुपये
गांव काजलहेड़ी में व्यायामशाला 20 लाख रुपये
गांव काजल हेड़ी में फिरनी 19 लाख 50 हजार रुपये
गांव काजल हेडी पिछड़ा वर्ग की चौपाल 10 लाख रुपये
काजल हेड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र 8 लाख 50 हजार रुपये
काजल हेड़ी में ग्राम सचिवालय 29 लाख 50 हजार रुपये
गांव धांगड़ में जिम हॉल 15 लाख रुपये
गांव ढाणी माजरा स्कूल कमरे 4 लाख रुपये
गांव बिसला में बिश्नोई धर्मशाला 4 लाख रुपये
गांव धारनिया में अनुसूचित जाति चौपाल 2 लाख 50 हजार रुपये
-----------------------------
विकास के मामले में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र को अग्रणी बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मैंने विभिन्न विभागों की 19 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। आगामी दिनों में भी हलके के विभिन्न गांवों के नव निर्मित विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कि विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
- दुड़ाराम, विधायक, फतेहाबाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।