Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehabad: हरियाणा में खड़ी गाड़ी का शिमला में कटा गया चालान, मैसेज देख कार मालिक के उड़ गए होश

    By Rajesh KumarEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Thu, 25 May 2023 07:44 PM (IST)

    Fatehabad ट्रैफिक पुलिस ने के एक व्यक्ति की कार का एक हजार रुपये का ई-चालान भेज दिया। कार मालिक का कहना है कि उनकी कार घर में ही मौजूद थी। ट्रैफिक पुल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Fatehabad: घर में खड़ी गाड़ी का कटा चालान : जागरण

    फतेहाबाद, जागरण संवाददाता: हिमाचल प्रदेश की शिमला ट्रैफिक पुलिस द्वारा रतिया क्षेत्र के गांव भरपूर के एक व्यक्ति की कार का एक हजार रुपये का चालान आनलाइन भेज दिया। इससे ग्रामीण खफा है। उसका कहना है कि उनकी कार घर में ही मौजूद थी। अपनी कार के चालान का मैसेज देख कर कार मालिक सुभाष चंद्र हैरान हो गया और हिमाचल की ट्रैफिक पुलिस के इस कारनामे की जांच के लिए रतिया शहर थाना में एक शिकायत पत्र दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रतिया क्षेत्र के गांव भरपूर के सुभाष चंद्र ने शहर थाना में सरपंच प्रतिनिधि दिनेश भारती के साथ शिकायत देते हुए बताया कि वह आई-10 स्पोर्ट्स कार नंबर एचआर 20 एडी-420 का मालिक है और गत 23 मई को 9 बजकर 54 बजे हिमाचल प्रदेश की शिमला ट्रैफिक पुलिस ने एक हजार रुपये के चालान काट कर उन्हें मैसेज भेज दिया है।

    उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी ताई का देहांत हो चुका है, जिस कारण वह पिछले कई दिनों से कहीं भी नहीं गया है और उनकी कार भी घर में ही मौजूद है। उन्होंने बताया कि शिमला ट्रैफिक पुलिस द्वारा उनकी गाड़ी का चालान काटकर उनके मोबाइल पर ही मैसेज भेज दिया है।

    उन्होंने शहर थाना प्रभारी से पूरे मामले की तहकीकात करने की मांग करते हुए कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गाड़ी का नंबर इस्तेमाल किया है और उसी के तहत ही हिमाचल प्रदेश की शिमला ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा गया है।

    इसलिए पूरे मामले की जांच होनी चाहिए, ताकि भविष्य में भी उनको कोई बड़ा आर्थिक नुकसान न हो। या कोई अन्य अज्ञात व्यक्ति उनकी गाड़ी का नंबर लगाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम भी न दे सके।

    इस मामले को लेकर शहर थाना प्रभारी जय सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी और इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश की पुलिस से भी संपर्क किया जाएगा।