Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद में डीएपी के बाद बढ़ा यूरिया संकट, किसानों को नहीं मिल रही खाद, गेहूं उत्पादन पर पड़ेगा असर

    By Jagran NewsEdited By: Naveen Dalal
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 08:55 PM (IST)

    फतेहाबाद में अब तक सवा तीन लाख एकड़ में गेहूं की बिजाई हुई है। जिन किसानों ने अगेती गेहूं की बिजाई की है। वे किसान अब गेहूं के खेत में पहली सिंचाई कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकारी बिक्री केंद्रों पर नहीं आई हुई है खाद।

    फतेहाबाद, जागरण संवाददाता। फतेहाबाद में अब यूरिया संकट आ गया है। किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही। इससे किसान परेशान है। किसानों का कहना है कि गेहूं में पहली सिंचाई करने बाद यूरिया की जरूरत पड़ रही है, लेकिन खाद मिल नहीं रही। इससे उनको परेशानी आ रही है। किसान संगठनों की मांग है कि सरकार यूरिया के लिए उचित व्यवस्था बनाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। बिना यूरिया खाद के चलते गेहूं के उत्पादन पर असर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 20 हजार एकड़ में जलभराव की वजह से नहीं हुई गेहूं की बिजाई

    जिले में अब तक सवा तीन लाख एकड़ में गेहूं की बिजाई हुई है। जिन किसानों ने अगेती गेहूं की बिजाई की है। वे किसान अब गेहूं के खेत में पहली सिंचाई कर रहे है। सिंचाई के उपरांत गेहूं में खाद की जरूरत पड़ती है। ऐसे में किसानों को मार्केट में यूरिया खाद नहीं मिल रही। इससे परेशानी बढ़ गई है। किसानों को इफको व कृभको केंद्रों पर यूरिया खाद नहीं मिल रही है। वहीं व्यापारी यूरिया खाद के साथ किसान को खरपतवार नाशक दवा बेच रहे है। इससे उनको एक यूरिया का बैग 500 रुपये से अधिक का मिल रहा है, जबकि इसकी सरकारी कीमत 270 रुपये ही है।

    जलभराव होने से गेहूं की बिजाई प्रभावित, नुकसान से बचने के लिए डाल रहे यूरिया

    जिले में इस बार बारिश से करीब 50 हजार एकड़ में जलभराव हुआ था। अब इसमें से 20 हजार एकड़ में गेहूं की बिजाई प्रभावित हुई है। ऐसे में जो किसान पछेती गेहूं की बिजाई कर रहे है। उन किसानों को बिजाई के साथ डीएपी के साथ यूरिया का डालनी जरूरी है, लेकिन किसान यूरिया न मिलने के चलते परेशान है। किसानों का कहना है कि सरकार को यूरिया का उचित प्रबंधन करना चाहिए।

    अधिकारी के अनुसार

    जिले में वैसे यूरिया का स्टाक नियमित तौर पर आ रहा है। किसान नैनो यूरिया का प्रयोग कर सकते है। नैनो यूरिया की किसी प्रकार की कमी नहीं है। बस किसान को इसकी स्प्रे करनी होगी। नैनो यूरिया आधा लीटर प्रति एकड़ के लिए पर्याप्त है।

    ---- डा. राजेश सिहाग, डीडीए।