Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehabad: गुरुघर की इमारत गिराने के मामले में आज खत्म होगा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अल्टीमेटम

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 15 May 2023 09:59 AM (IST)

    गुरुघर को क्षतिग्रस्त करने के मामले में सिख संगठनों का अल्टीमेटम सोमवार को समाप्त हो जाएगा। सिखों ने कहा कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उक्त अधिकारी सामने आकर माफी मांगें। ऐसा ना होने की सूरत में सिख संगठनों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।

    Hero Image
    गुरुघर की इमारत गिराने के मामले में आज खत्म होगा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अल्टीमेटम

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: हांसपुर चौक के पास जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा गुरुघर को क्षतिग्रस्त करने के मामले में सिख संगठनों का अल्टीमेटम सोमवार को समाप्त हो जाएगा। सिख संगठनों ने बीते दिन फतेहाबाद जिला प्रशासन को चेतावनी दी थी कि सोमवार तक इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उक्त अधिकारी सामने आकर माफी मांगें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ना होने की सूरत में सिख संगठनों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। ऐसे में अब फतेहाबाद जिला प्रशासन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं कि क्या जिला प्रशासन इस मामले में सिख संगठनों से टकराव के मोड में आएगा या कोई बीच का रास्ता निकालने की तैयारी की जाएगी। बहरहाल गुप्तचर विभाग के कर्मचारी सिख संगठनों की पल-पल की रिपोर्ट जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार तक पहुंचा रहे हैं।

    जिला प्रशासन में बैठकों का दौर जारी

    उधर सिख संगठनों के अल्टीमेटम के बाद जिला प्रशासन भी सकते में है। रूटीन में की गई कार्रवाई जिला प्रशासन के लिए गले की फांस बनती नजर आ रही है। जिला नगर योजनाकार गुंजन ने कुछ समय पहले ही कार्यभार संभाला है और उन्होंने कागजों के आधार पर तोड़फोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया। लेकिन इस बीच में गुरुघर का बरामदा आने के बाद ये विवाद बढ़ गया है। जिला नगर योजनाकार ने बीते दिन कहा था कि कार्रवाई के दौरान श्रीगुरु ग्रंथ साहिब को पूरे सम्मान के साथ दूसरी जगह शि$फ्ट करने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।

    बहरहाल अब जिला प्रशासन में बैठकों का दौर जारी है। जिला उपायुक्त नगर योजनाकार के साथ साथ पुलिस अधिकारियों और प्रशासन के अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर चुकी हैं। सोमवार शाम तक ही स्पष्ट होगा कि आखिर सिख संगठनों की मांग पर जिला प्रशासन क्या रूख अख्तियार करता है।

    ये था मामला

    पिछले सप्ताह जिला नगरयोजनाकार विभाग ने हांसपुर कैंची के पास दौलतपुर रोड पर बने अवैध निर्माणों को गिराया था। यहां पर एक गुरुघर भी बना हुआ था जिसके बरामदे आदि तोड़ दिए गए थे। इस कार्रवाई के अगले ही दिन सिख पंथ के लोगों में रोष फैल गया था।

    इस मामले की सूचना हरियाणा सिख गुरुद्वारा सिंह प्रबंधक कमेटी हरियाणा के पूर्व प्रधान संत बलजीत सिंह दादूवाल के पास भी पहुंची। जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्षतिग्रस्त गुरुघर का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि सोमवार तक इस मामले में संबंधित अधिकारी सामने आकर माफी मांगें और नुक्सान की भरपाई भी जिला प्रशासन करे।