Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युक्रेन की सीमा पर फंसे हरियाणा के दो युवक, स्टडी वीजा पर गए थे रूस; सेना की वर्दी पहना थमा दिए हथियार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 10:07 AM (IST)

    फतेहाबाद के गांव कुम्हारिया के अंकित जांगड़ा और विजय पूनिया यूक्रेन सीमा पर फंसे हैं। उन्हें सेना की वर्दी पहनाकर युद्ध में भेजने की तैयारी है। अंकित ने वीडियो भेजकर परिवार से भारत वापस बुलाने की गुहार लगाई है। परिवारों ने डीसी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मदद मांगी है। मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय तक मामला पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। जिले के गांव कुम्हारिया के दो युवक यूक्रेन की सीमा पर फंस गए हैं। अंकित जांगड़ा (23) और विजय पूनिया (25) सहित पंजाब, हरियाणा, जम्मू के 15 से अधिक युवाओं को सेना की वर्दी पहनाकर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भेजने की तैयारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकित जांगड़ा ने अपने परिवार को वीडियो भेजकर जल्द ही उन्हें वापस भारत बुलाने की गुहार लगाई है। युवकों ने कहा उनके पास एक-दो दिन ही बचे हैं, इसके बाद उन्हें युद्ध में भेज दिया जाएगा। सूचना मिलने के बाद दोनों परिवारों की चिंता बढ़ गई। परिवार डीसी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर बेटों को सुरक्षित निकॉलने की मांग कर रहा है।

    मुख्यमंत्री ने मामले को विदेश मंत्रालय तक पहुंचाने के निर्देश दिए और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अंकित जांगड़ा और विजय पूनिया के साथ पंजाब के मोगा जिले के बूटा सिंह, जम्मू के सुनील शर्मा व सचिन शामिल हैं। सभी सहमे हुए हैं। गांव कुम्हारिया निवासी रघुवीर जांगड़ा ने बताया कि उसका भाई अंकित 12वीं पास करने के बाद फरवरी 2025 में स्टडी वीजा पर रूस चला गया।

    वह मास्को के एमएसएलयू कॉलेज में लेंग्वेज कोर्स कर रहा था। वहीं विजय पिछले साल स्टडी वीजा पर गया था, लेकिन वह वापस आ गया। जून में वह फिर बिजनेस वीजा से वापस गया। रघुवीर के अनुसार उनके भाई अंकित और गांव के ही युवक विजय को वहां की एक महिला ने लालच देकर फंसाया। वहां 15-15 युवकों के तीन बैच बनाए गए, जिनमें पहला बैच अंकित और विजय का था।

    पहले बैच के 15 में से 5 युवकों की मौत भी हो चुकी है। वॉट्सऐप पर कॉल कर नौकरी दिलाने वाली महिला से संपर्क करने पर उसने कहा कि अंकित और विजय मर गए हैं।

    बाद में रघुवीर का नंबर ब्लॉक कर दिया। रघुवीर ने बताया कि वर्तमान में उनके भाई और साथी यूक्रेन में रूस से लगभग 300 किलोमीटर दूर सोलीडेव एरिया के जंगल में हैं। उन्हें दो-तीन दिन में युद्ध में भेजने की तैयारी है। फिलहाल परिवार के लिए राहत की बात सिर्फ इतनी ही है कि दोनों युवा अब तक उनसे फोन पर बात कर पा रहे हैं।