Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana News: फतेहाबाद में नशीले इंजेक्शनों के साथ तीन युवक गिरफ्तार, 140 इंजेक्शन बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Suprabha Saxena
    Updated: Sun, 08 Jun 2025 05:20 PM (IST)

    रतिया में नागपुर पुलिस चौकी की टीम ने एक स्विफ्ट कार से 140 नशीले इंजेक्शन बरामद किए और तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए युवकों में दो पंजाब के मानसा जिले के और एक सिरसा का निवासी है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नशीले इंजेक्शनों के साथ तीन युवक गिरफ्तार, 140 इंजेक्शन बरामद

    संवाद सूत्र, रतिया।  सदर रतिया के अंतर्गत नागपुर पुलिस चौकी टीम ने स्विफ्ट कार सवार तीन युवकों को 140 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में दो पंजाब के मानसा जिले के हैं जबकि एक हरियाणा के सिरसा जिले का निवासी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सदर थाना रतिया में मामला दर्ज किया गया है।  पुलिस चौकी नागपुर के प्रभारी गुरपाल सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम एचसी रोशनलाल, सिपाही शंकर दयाल, एसपीओ गुरलाल और ड्राइवर एसपीओ गुरप्यार सिंह के साथ रतिया रोड पर वाहनों की नियमित जांच कर रहे थे।

    इसी दौरान एक स्विफ्ट कार (सिरसा नंबर) रतिया की ओर से आती दिखाई दी जिसे रुकवाया गया। कार में तीन युवक सवार थे और ये सिरसा की ओर जा रहे थे।

    डीएसपी नरसिंह की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई, जिसमें कंडक्टर सीट के नीचे से 28 पत्ते बरामद हुए, जिनमें से प्रत्येक में 5-5 नशीले इंजेक्शन थे। इस प्रकार 140 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।

    पकड़े गए आरोपितों की पहचान कार चालक सिरसा के गांव फग्गू निवासी सुखविंद्र सिंह उर्फ सुखी, पंजाब के जिला मानसा के मीरपुर कलां निवासी गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक व यादविंद्र सिंह के रूप में हुई। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपितों को रिमांड पर लेकर अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ करेगी।