Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2020-21 में 1200 बेटियों को मिला आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना का लाभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 28 Jul 2021 06:21 AM (IST)

    आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत फतेहाबाद जिले में अब तक 12005 बेटियों को लाभ मिला है।

    Hero Image
    वर्ष 2020-21 में 1200 बेटियों को मिला आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना का लाभ

    -जिले में अब तक 12,005 बेटियों को मिला है लाभ

    -गरीब परिवार की पहली बेटी के जन्म पर मिलते हैं 21 हजार रुपये

    -दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर सभी वर्गों के लोगों को 21 हजार रुपये की दी जाती है राशि

    -लिगानुपता में सुधार के लिए शुरू की गई है योजना

    -योजना का प्रचार करने के लिए अधिकारी करेंगे जागरूक

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। बेटियों के कल्याण के लिए आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना का लाभ सरकार द्वारा दिया जाता है। इस योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में वित्त वर्ष 2020-21 में 1200, वर्ष 2015 से अब तक 12,005 बेटियों को योजना का लाभ दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी बेटी हमारी बेटी लड़कियों के कल्याण के चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का उद्देश्य राज्य में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना, लिगानुपात में सुधार तथा बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये तथा सभी वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना में लाभार्थी लड़की के खाते में कुल संचित राशि उसके 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित देय होगी, बशर्ते की लाभार्थी लड़की अविवाहित हो।

    ------------

    सरल पोर्टल पर करना होगा आवेदन

    योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सरल पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए लाभार्थी लड़की के जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, टीकाकरण कार्ड, आधार नंबर (लड़की अथवा माता या पिता) आदि दस्तावेजों को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी से सत्यापित करवाना आवश्यक है।

    ---------------------------------

    अब आंकड़ों पर डालें नजर

    वर्ष 2020-21 में बेटियों को मिला लाभ : 1200

    यह योजना कब हुई थी शुरू : 2015

    अब तक कितने को मिल चुका है लाभ : 12005

    -----------------------------------------

    सरकार की यह योजना अच्छी है। पिछले साल इस योजना के तहत 1200 लड़कियों को लाभ मिला है। वहीं 2015 तक अब तक 12005 लड़कियों को लाभ मिल चुका है। इस योजना का प्रचार करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में अधिक बेटियों को लाभ मिलेगा।

    महावीर कौशिक, उपायुक्त फतेहाबाद।