हरियाणा का यह गांव देता है शहरों को टक्कर, जिम-लाइब्रेरी तो छोड़िए... सुविधाएं इतनी एडवांस कि नहीं होता यकीन
फतेहाबाद जिले का मेहुवाला गांव विकास और स्वच्छता का प्रतीक बन गया है। सरपंच ऊषा के नेतृत्व में पंचायत ने गांव में जल निकासी शिक्षा और खेल जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया है। गांव में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सीवरेज प्रणाली स्थापित की गई है। बच्चों को शिक्षा और खेल में प्रोत्साहित किया जाता है।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। फतेहाबाद जिले में भट्टू कलां खंड का गांव मेहुवाला आज विकास, स्वच्छता और सामाजिक सद्भाव की एक नई मिसाल बनकर उभरा है। मेहुवाला की पंचायत ने न केवल अपने गांव को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा है, बल्कि अपनी दूरदर्शिता और बेहतर प्रबंधन से भविष्य के लिए एक मजबूत आर्थिक नींव भी रखी है।
यह सब संभव हो पाया है यहां की कर्मठ ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के अटूट सहयोग से। सरपंच ऊषा के नेतृत्व में, पंचायत ने गांव के हर पहलू पर बारीकी से काम किया है। चाहे वह जल निकासी का मुद्दा हो, शिक्षा और खेल के लिए सुविधाओं की बात हो, यह गांव अव्वल है।
जानिये गांव की समृद्धि और विकास का पूरा लेखा-जोखा
मजबूत वित्तीय आधार: साल 2010 से 2015 के बीच गांव में बने गोदाम के लिए भूमि देने से मिली 4 करोड़ 34 लाख की राशि आज भी एफडी के रूप में बैंक में सुरक्षित है।
जल निकासी प्रबंधन: गांव में 1.71 करोड़ की लागत से आरसीसी पाइप लाइनें बिछा गांव को सीवरेज जैसी जल निकासी प्रणाली से जोड़ा है, जिससे जलभराव नहीं है।
शिक्षा और खेलों पर जोर: गांव में दो वातानुकूलित कंप्यूटर युक्त लाइब्रेरी रूम हैं। दो एकड़ में व्यायामशाला और पार्क युवाओं को पुलिस व फौज की भर्ती व खेलों की तैयारी के लिए खास हैं।
पानी की किल्लत का समाधान: मेहुवाला पंचायत ने पानी की समस्या से निपटने के लिए भी दूरगामी कदम उठाए हैं। गांव के जल घर और व्यायामशाला में बोर कर नलकूप व ट्यूबवेल लगवाए गए हैं, ताकि भविष्य में नहरों में पानी न आने पर भी पेयजल की किल्लत न हो। इसके अलावा, पंचायत के पास दो मुफ्त पानी के टैंकर हैं, जो हमेशा उपलब्ध रहते हैं।
बच्चों को प्रोत्साहन: पंचायत शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करती है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले में अव्वल आने वाली सरकारी स्कूल की छात्रा को पंचायत ने 11 हजार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शहीद नरेंद्र सिंह व खेतपाल वीरता के पर्याय: मेहुवाला को वीरों की धरती कहा जाता है। देश की रक्षा में शहीद हुए नरेंद्र सिंह और खेतपाल हुड्डा को आज भी लोग याद करते हैं। उनकी याद में देशभक्ति कार्यक्रम किए जाते हैं।
साफ-सुथरे व सबसे सुंदर गांवों में शुमार: गांव को करोड़ों रुपये की लागत से साफ स्वच्छ व सुुंदर बनाया गया है। गांव में इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण किया गया है, जिससे गांव और भी आकर्षक लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।