Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद में मोबाइल शॉप में चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:36 PM (IST)

    फतेहाबाद के टोहाना में मोबाइल की दुकान में चोरी हुई। शिकायतकर्ता साहित ने बताया कि उसकी दुकान से 8 स्मार्टफोन 7 की-पैड फोन नकदी और अन्य सामान चोरी हो गया। पुलिस ने तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी सलमान उर्फ सुल्तान उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 17 जनवरी 2025 की रात को हुई थी।

    Hero Image
    मोबाइल शॉप चोरी मामले में आरोपित सलमान काबू। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, टोहाना (फतेहाबाद)। मोबाइल शॉप चोरी प्रकरण में पुलिस ने आरोपित सलमान उर्फ सुलतान उर्फ कालिया निवासी बाबा बूटा शाह बस्ती, टोहाना को गिरफ्तार किया है।

    शिकायतकर्ता साहित गांव समैन ने बताया कि वह मैन बस स्टैंड, समैण पर शिवा मोबाइल्स नाम से दुकान चलाता है। 17 जनवरी 2025 की रात दुकान बंद कर घर जाने के बाद अगली सुबह उसने पाया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं और भीतर से सामान चोरी हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी हुए सामान में 8 स्मार्टफोन, 7 की-पैड फोन, 20 पेन ड्राइव, 5 हेडफोन, ₹20,500 नकद, मोटरसाइकिल की आरसी और अन्य दस्तावेज शामिल थे।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सदर टोहाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित सलमान को काबू कर लिया।