Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की सीमा में शामिल हुई हंस कालोनी में दूर नहीं हो रही समस्या, लोगों ने जताया रोष

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 Feb 2022 10:50 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहाबाद शहर की नई वार्डबंदी की गई। जिसमें शहर की पांच कालोनियो

    Hero Image
    शहर की सीमा में शामिल हुई हंस कालोनी में दूर नहीं हो रही समस्या, लोगों ने जताया रोष

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

    शहर की नई वार्डबंदी की गई। जिसमें शहर की पांच कालोनियों को अंदर लिया गया है। लेकिन अब इन कालोनियों का विकास तक नहीं हो रहा है। ऐसा ही हाल हंस कालोनी का है। हंस कालोनी में मलयुक्त व गंदे पानी के निस्तारण को लेकर बनाए गए बोरवेल बंद होने के कारण गंदा पानी कालोनी क्षेत्र में इकट्ठा होना शुरु हो गया। जिस कारण कालोनी निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी समस्या का समाधान न होने पर कालोनी निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। शुक्रवार को मुहल्लावासियों ने रोष प्रदर्शन भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कालोनी निवासियों ने प्रदेश के मूख्यमंत्री मनोहर लाल से गुहार लगाई है। सीएम विडो में दी गई शिकायत में कालोनी निवासी गगन कुमार, कुलदीप, दलबीर, , सुनील कुमार, मनीष कुमार, रीना, मीरा, मीना, रानी, पवन जांगड़ा, रामसिंह, सुरेंद्र, बंटी बारेठ, सीताराम, जब्बर सिंह, व वीरपाल कौर, जयसिंह सोढ़ी आदि ने बताया कि गंदे पानी की निकासी को लेकर कालोनी में बोरवेल किए गए थे। शिकायत में बताया गया है कि वो बोरवेल बंद होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। यह पानी कालोनी की गलियों व सड़कों पर फैल रहा है। इस कारण जहां कालोनी वासियों को पैदल कहीं आने जाने मे परेशानी होती है वहीं कालोनी के बच्चों को स्कूल जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर वो लोग पिछले दो महीनों से अधिकारियों से मिलकर शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

    comedy show banner
    comedy show banner