पहले संसदीय भाषण में ही उठाया था गोरखधाम एक्सप्रेस का मुद्दा : सांसद सुनीता दुग्गल
जागरण संवाददाता, सिरसा / ???????? सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि पहले संसदीय भाषण में ही पहला मुद्

जागरण संवाददाता, सिरसा / ????????
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि पहले संसदीय भाषण में ही पहला मुद्दा जो उठाया था, वो गोरखधाम एक्सप्रेस को सिरसा लाने के लिए था। लंबे समय से सिरसा के लोगों की यह मांग थी, जिसे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पूरा करते हुए उनका मान रखा और आमजन को गोरखधाम एक्सप्रेस की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि गोरखधाम एक्सप्रेस के विस्तार से यहां के लोगों को यात्रा सुविधा के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट का भी फायदा होगा। सुनीता दुग्गल सोमवार को बरनाला रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने बताया कि अब गोरखधाम एक्सप्रेस के विस्तार को बठिडा तक किए जाने की मंजूरी मिल गई है। सिरसा से 14 जुलाई को गोरखधाम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके बाद 15 जुलाई से नियमित रूप से गोरखधाम एक्सप्रेस सिरसा होते हुए बठिडा तक जाएगी।
------रेलवे लाइन डालने के लिए 9 करोड़ रुपये का एस्टीमेट भेजा गया है
उन्होंने कहा कि सिरसा में रेलवे सुविधाओं व सुंदरीकरण की दिशा में हमेशा से ही प्रयास रहा है और लोगों के सहयोग से इसमें सफलता भी मिल रही है। सिरसा में अधिक से अधिक रेल गाड़ियों का आवागमन हो, इसके लिए कोई कौर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। रेलवे स्टेशन पर नई रेलवे लाइन डालने के लिए 9 करोड़ रुपये से अधिक का एस्टिमेट भेजा जा रहा है ताकि रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा सके और क्षेत्र में रेल यातायात सुविधा मुहैया हो सके। इसी के साथ यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन का निर्माण कार्य किया जाएगा। इससे रेलवे गाड़ियों का विस्तार करने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त सिरसा रेलवे स्टेशन के सौदर्यीकरण के लिए एक करोड़ छह लाख रुपये की राशि मंजूर हो चुकी है जिससे रेलवे स्टेशन को और अधिक सुंदर बनाया जाएगा। इसके अलावा सिरसा रेलवे स्टेशन पर एक और प्लेटफार्म बनवाने तथा वाटर हेड्रेट बनवाने का प्रयास किया जाएगा।
--- भाजपा में कुलदीप बिश्नोई के आने से पार्टी होगी मजबूत
भाजपा पार्टी में कुलदीप बिश्नोई के आने की चर्चा पर पूछे गये सवाल पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के आने से पार्टी मजबूत होगी। कुलदीप बिश्नोई काफी सीनियर लीडर है। उन्होंने कहा कि नशा रोकने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। इस अवसर इस अवसर पर भाजपा नेता अमन चोपड़ा, मीडिया प्रभारी कपिल सोनी, भूपेश मेहता, सुनील बामणिया, निताशा सिहाग, सुनील बहल, किरण बतरा व विनोद नागर मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।