Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामनवेल्थ गेम्स जीतकर फतेहाबाद पहुंची भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान, बोलीं- आत्मविश्वास से दूर किया तनाव को, तब जाकर जीता कांस्य पदक

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2022 11:21 PM (IST)

    - जागरण संवाददाता फतेहाबाद कामनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हाकी टीम की सबसे बड़ी स्ट

    Hero Image
    कामनवेल्थ गेम्स जीतकर फतेहाबाद पहुंची भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान, बोलीं- आत्मविश्वास से दूर किया तनाव को, तब जाकर जीता कांस्य पदक

    -

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : कामनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हाकी टीम की सबसे बड़ी स्टार बनकर उभरी कप्तान सविता पूनिया कांस्य पदक को लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ शूटआउट के दौरान तनाव में जरूर थी, लेकिन उन्होंने अपने आत्मविश्वास पर तनाव को हावी नहीं होने दिया और आखिरकार राष्ट्रमंडल खेलों का कांस्य पदक देश की झोली में डाल दिया। ये बात खुद भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान सविता पूनियां ने फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। सविता पूनियां दिल्ली से अपने गांव जोधकां जाते हुए जिदगी संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह के बुलावे पर फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में रूकी थी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ माह से वो लगातार शूटआउट की प्रैक्टिस कर रही थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वही प्रैक्टिस काम आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय महिला हाकी टीम में हरियाणा की महिला खिलाडिय़ों के दबदबे पर बोलते हुए सविता पूनियां ने कहा कि इसके लिए प्रदेश के अभिभावक बधाई के पात्र हैं जो छोटी उम्र से अब अपनी बच्चियों को खेल के मैदान की ओर भेजने लगे हैं। बेटियों पर माता-पिता के इस विश्वास ने ही भारतीय टीम में हरियाणा की इतनी बेटियों को जगह दी है और यही बेटियां अब केवल हाकी ही नहीं बल्कि दूसरे खेलों में भी देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार की खेल नीति से भी खिलाडिय़ों को काफी सुविधाएं मिलती हैं जो दूसरे राज्यों में देखने को नहीं मिली। ये भी एक बड़ा कारण है विश्व में हरियाणा के खिलाडिय़ों का डंका बज रहा है। भारतीय हाकी टीम की स्टार खिलाड़ी सविता पूनियां ने बताया कि अब तीन हफ्ते का विश्राम मिला है जिसमें वो परिवार के साथ रहना पसंद करेंगी। इसके बाद 28 अगस्त को खिलाडिय़ों का कैंप लगेगा और दिसंबर में आगामी टूर शुरू होंगे। इस दौरान कनाडा के साथ एक टेस्ट मैच भी प्रस्तावित है। इस मौके पर उनके साथ जिदगी संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह भी मौजूद रहे।