Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा का पहला चार मंजिला बस स्टैंड फते‍हाबाद में तैयार, शुभारंभ का इंतजार

    By Edited By:
    Updated: Sun, 03 Jan 2021 08:21 PM (IST)

    हरियाणा का पहला चार मंजिला बस स्टैंड फतेहाबाद में तैयार हो गया है और अब इसके उद्घाटन का इंतजार है। इसके शुभारंभ के साथ ही पुराना बस स्टैंड शिफ्ट हो जाएगा। इससे शहर वासियों को जाम की मुक्ति तो मिलेगी ही वहीं रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

    Hero Image
    फतेहाबाद में तैयार हुआ चार मंजिला बस स्‍टैंड। (जागरण)

    फतेहाबाद, जेएनएन। हरियाणा का पहला चार मंजिला बस स्टैंड फतेहाबाद में लगभग तैयार है। अब अधिकारी शुभारंभ का इंतजार कर रहे हैं। इसके शुभारंभ के साथ ही पुराना बस स्टैंड शिफ्ट हो जाएगा। इससे शहर वासियों को जाम की मुक्ति तो मिलेगी ही, वहीं रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। हिसार रोड पर करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से बने बस स्टैंड से सटी प्रॉपर्टी में खूब तेजी आई है। हालांकि बस स्टैंड शहर से 5 किलोमीटर दूर है। वहां तक क्षेत्र विकसित होने में अभी कई वर्ष लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बस स्टैंड के पहली दो मंजिल रोडवेज विभाग खुद प्रयोग करेगी, वहीं तीसरी व चौथी मंजिल किराये पर दी जाएगी। उसमें बैंक व अन्य सरकारी कार्यालयों के लिए होगी। फिलहाल बना बस स्टैंड शहर के अंदर है। अब यह छोटा पड़ने लगा। ऐसे में शहर से दूर बना नया बस स्टैंड बनाने की मुख्यमंत्री ने 15 दिसंबर 2016 को घोषणा की थी। जनवरी महीने में पूरी तरह तैयार हो जाएगा। हालांकि राहत की बात यह है कि रोडवेज की बसें पहले की तरह ही शहर से होकर जाएगी।

    इससे आमजन को राहत मिलेगी। जब बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब तय हुआ कि फतेहाबाद से हिसार-सिरसा के अलावा भूना व रतिया चलने वाली बसें भी बाईपास होकर नए बस स्टैंड जाएगी। लेकिन, फिलहाल रोडवेज की शहर के बाइपास होकर बसें दूसरे शहरों में भेजने की योजना नहीं है। न ही नए बस स्टैंड से सीधा बाइपास के लिए रोड का निर्माण करने का प्रस्ताव। ऐसे में नया बस स्टैंड बनने के बाद भी रोडवेज की बसें शहर से होकर गुजरेगी। दरअसल, नया बस स्टैंड फतेहाबाद हिसार रोड पर बिजलीघर के पास बना है, जबकि हिसार-सिरसा बाइपास निर्माणाधीन बस स्टैंड से डेढ़ किलोमीटर दूर पूर्व की तरफ है। 

    दो लिफ्ट का टेंडर जल्द, पेयजल व सीवरेज का होगा कनेक्शन

    नए बस स्टैंड में दो लिफ्ट लगाई जाएगी। इसके लिए जल्द टेंडर होगा। फिलहाल बस स्टैंड में बने कमरों में तैयारी की जा रही है। अधिकांश कमरे तैयार कर दिए गए हैं। उनमें जीएम, टीएम सहित मुख्य अधिकारियों के कमरों में फाल्स टाइल लगाई गई है। वहीं अन्य कर्मचारियों के केबिन भी तैयार कर दिया। वहीं अब तक पेयजल व सीवरेज का कनेक्शन नहीं हुआ है। जन स्वास्थ्य विभाग को वन विभाग से मंजूरी लेने में परेशानी आ रही है। हालांकि रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों कनेक्शन हो जाएंगे।

    करीब दो साल की देरी हुई

    करीब अाठ करोड़ रुपये की लागत से बने चार मंजिला बस स्टैंड जनवरी 2019 में तैयार होना था, लेकिन अब इसका भवन अप्रैल 2021 में तैयार होगा। मुख्यमंत्री ने नए बस स्टैंड बनाने की घोषणा 15 दिसंबर 2016 को फतेहाबाद में आयोजित रैली में कही थी। इसके बाद इसका निर्माण कार्य अप्रैल 17 अप्रैल 2017 में शुरू हुआ था। ऐसे में निर्धारित समयावधि से दो साल अधिक लग गए।

    शुरू होने से पहले जमीन हुई महंगी

    बस स्टैंड का निर्माण कार्य अभी पूरा ही नहीं हुआ। उससे पहले ही बस स्टैंड पास धांगड़ की तरफ की जमीन के रेट तेज हो गए है। बस के स्टैंड सामने स्थित एक एकड़ जमीन का मूल्य 30 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। एक प्रॉपर्टी डीलर के मार्फत शहर के एक नेता ने यह रेट लगाया है। फिलहाल जमींदार इस रेट में जमीन बेचने को तैयार नहीं है।

    ------

    'जल्द होगा पेयजल व सीवरेज का कनेक्शन

    '' जल्द ही बस स्टैंड का कार्य पूरा हो जाएगा। पेयजल व सीवरेज का कनेक्शन जल्द होगा। इसके लिए कार्य चल रहा है। दोनों कनेक्शन होने के बाद बस स्टैंड शिफ्ट होने के लिए कार्य शुरू हो जाएगा।

                                                                                                      - कृष्ण कुमार, महाप्रबंधक, रोडवेज।

    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें