Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2020-21 की खेल उपलब्धियों के आधार पर खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Mar 2022 05:02 PM (IST)

    खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा की ओर से वर्ष 2020-21 के दौरान खेल उपलब्धियों के आधार पर छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को छात्रवृत्तियों प्रदान करने के लिए 11 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

    Hero Image
    वर्ष 2020-21 की खेल उपलब्धियों के आधार पर खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा की ओर से वर्ष 2020-21 के दौरान खेल उपलब्धियों के आधार पर छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को छात्रवृत्तियों प्रदान करने के लिए 11 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों, जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो, वहीं खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि खिलाड़ी अपने आवेदन के साथ सत्यापित जाति प्रमाण-पत्र, फैमिली आईडी, आय प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी से तैयार करवाकर जिसमें आवेदक की आय 2 लाख रुपये से कम हों, जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड नंबर, खेल उपलब्धियां (स्पोर्टिंग सर्टिफिकेट), डोमोसाइल सर्टिफिकेट, एक पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ सहित जमा करवाए जाने होंगे व खिलाड़ी को नशीले पदार्थों के सेवन न करने का एफिडेविट सत्यापित कराकर आवेदन पत्र के साथ लगाना अनिवार्य है। जिन अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों ने राज्य/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया हो या राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की हों, वही खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। केवल कालेज एवं स्कूल के खिलाड़ी ही इस सुविधा के पात्र होगें। इस मौके पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुमारी सतविद्र गिल ने बताया कि जिन खिलाडि़यों ने राज्य/राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं में वर्ष 2020-21 तक पदक विजेता छात्र खिलाडि़यों को सामान्य छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन खिलाड़ियों ने अनुसूचित जाति योजना के अंतर्गत छात्रवृति के लिए पहले आवेदन किया गया है, वे खिलाड़ी छात्रवृति के पात्र नहीं होगें। केवल कॉलेज एवं स्कूल के खिलाड़ी ही इस सुविधा के पात्र होगें। उन्होंने बताया कि पात्र खिलाड़ी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र डाउनलोट करके उसमें संपूर्ण सूचना भरने उपरांत भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में अनुसूचित जाति व सामान्य छात्रवृति के लिए अपना आवेदन पत्र 11 मार्च की सायं 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner