एलईडी स्ट्रीट लाइट पर भ्रष्टाचार की काली छाया
संवाद सूत्र जाखल नगर पालिका द्वारा शहर को जगमग करने के लिए बीते वर्ष लाखों रुपये खर्च कर
संवाद सूत्र, जाखल : नगर पालिका द्वारा शहर को जगमग करने के लिए बीते वर्ष लाखों रुपये खर्च कर एलइडी स्ट्रीट लाइटें खरीदी गई। निविदा के मार्ग से खरीदकर लाई गई एलइडी शहर के विभिन्न मार्गों व गली मुहल्लों में लगवाई गई। अब स्ट्रीट लाइटों पर भ्रष्टाचार की काली छाया पड़ती दिखाई दे रही है। कारण कि महज आठ माह की अवधि में ही अधिकतर लाइटें खराब हो चुकी हैं। ऐसे में दी स्वच्छ हरियाणा कॉप लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसाइटी लिमिटेड कंपनी द्वारा लगाई गई एलइडी स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बात विधायक पर पहुंची तो उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, नपा क्षेत्र में लगाई गई करीब 187 एलइडी स्ट्रीट लाइटें लगातार खराब होना बड़े घोटाले की आशंका पैदा करती है। अब बारिश के मौसम में शाम होते ही मुख्य सड़क व गली-मुहल्ले में अंधेरा पसर रहा है। नपा प्रशासन को शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है। टेंडर जारी होने के बाद लाइटें लगाने की औपचारिकता पूरी कर कंपनी प्रतिनिधि नपा से राशि प्राप्त कर रफू-चक्कर हो गए हैं। लेकिन इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
-----------------------------------
60 लाख रुपये किए गए थे खर्च
नपा द्वारा करीब आठ माह पूर्व 60 लाख रुपये से निविदा जारी कर पूरे नगर में एलइडी स्ट्रीट लाइटें लगाने का जिम्मा दी स्वच्छ हरियाणा कॉप लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसायटी लिमिटेड को सौंपा था। जिसके बाद लाइट जलाने, बुझाने व तकनीकी खराबी आने पर उसे दुरुस्त करने का दायित्व कंपनी का ही है। निविदा जारी होने के बाद कंपनी द्वारा शहर के मुख्य मार्ग व विभिन्न वार्डो में 187 पोल स्थापित कर, उन पर एलइडी लाइटें लगाई गई थी।
----------------------------
अप्रिय घटनाओं का रहता है भय
कुछ समय पूर्व शहर में लगाई गई लाइटों में अधिकांश खराब होने के कारण शाम ढलते ही शहर की सड़कों व विभिन्न वार्डो की गलियों में अंधेरा पसर जाता है। ऐसे में अंधकार की वजह से छीना-छपटी व लूट जैसी आपराधिक घटनाओं का भय बना रहता है। वार्ड 2 के बाशिदों ने बताया कि बलरां रोड पर मात्र 10 लाइट ही लगाई गई थी, ये भी लगभग सभी खराब पड़ी हैं।
-------------------
कम लगी हैं लाइटें
वार्ड नं- 2 के निवासी टोनी राम, हरिओम गर्ग, प्रिस शर्मा, अशोक कुमार, जोनी आदि ने कहा कि उनके वार्ड में आबादी के लिहाज से लाइटें अपेक्षाकृत कम लगी हैं। ये लाइटें भी खराब हो रहीं हैं। उन्होंने मांग की है कि वार्ड में लगाई गई लाइटों की जांच होनी चाहिए। नपा अधिकारी इसमें भ्रष्टाचार कर गए हैं।
------------------------
वर्जन्:::::::::::::
बलरां रोड पर लगभग सभी लाइटें खराब पड़ी हैं। ये अति व्यस्त मार्ग है। उक्त मार्ग पर बड़ी संख्या में घर भी है। लाइटों की खरीदारी में धांधली हुई है। उन्होंने मांग की है इसकी निष्पक्षता से जांच करवाई जाए।
नवदीप जिदल, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड न. 2
---------------------------------------
वर्जन्:::::::::::::
शहर में लाखों रुपए खर्च कर लगाई गई एलईडी स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता सही नहीं है। अधिकतर लाइटें खराब पड़ी हैं। यदि गुणवत्ता सही होती तो लाइटें बार-बार खराब न होतीं। हाउस की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
पुनीत बंसल, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 12
------------------------------
वार्ड नं 6 के पार्षद
हमारे वार्ड में करीबन 25 स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। जिसमें एक दो को छोड़ शेष सभी बन्द पड़ी है। इसकी शिकायत मैंने स्वयं नगरपालिका कार्यालय में की है, परंतु कोई समाधान नही हो पा रहा है।
गोविद कुमार, पार्षद वार्ड 6
-------------------------------------
वर्जन्:::::::::::::
यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अब आपके माध्यम से पता चला है तो अधिकारियों से बात कर इसका निष्कर्ष निकाला जाएगा। विकास कार्यो में किसी प्रकार की कोई धांधली हुईं है तो इसकी जांच कराई जाएगी। विकास कार्यो में गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी।
देवेंद्र सिंह बबली, विधायक टोहाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।