Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद जिला परिषद के चौकाने वाले परिणाम, निवर्तमान जिप चेयरमैन व पत्‍नी भी हारी, पिछली बार दोनों जीते थे

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Kumar
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 11:53 AM (IST)

    फतेहाबाद जिला परिषद के निवर्तमान जिप चेयरमैन राजेश कस्वां को हार का सामना करना पड़ा। वहीं उसकी पत्नी भी सुनीता कस्वां भी हार गई है। पिछले प्लान की तरह इस बार भी चेयरमैनी का दावा कर रहे थे लेकिन दोनों हार गए।

    Hero Image
    फतेहाबाद में जिनके जीतने की उम्‍मीद थी वे प्रत्‍याशी हार गए

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : सरपंचों की तरह जिला परिषद के परिणाम भी चौकाने वाले रहे है। जो उम्मीदवार पिछले एक महीने से अपनी जीत का दावा कर रहे थे उन्हें हार मिली है। जिला परिषद के निवर्तमान जिप चेयरमैन राजेश कस्वा को हार का सामना करना पड़ा। वहीं उसकी पत्नी भी सुनीता कस्वां भी हार गई है। पिछले प्लान की तरह इस बार भी चेयरमैनी का दावा कर रहे थे, लेकिन दोनों हार गए। इस बार अनेक ऐसे चेहरे जीते है जिनका अनुमान कोई नहीं लगा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह 8 बजे से ही जिला परिषद की मतगणना जारी है। ऐसे में परिणाम भी जाना शुरू हो गया है। जिला परिषद की मतगणना पहले हो रही है। उसके बाद ब्लाक समिति की मतगणना होगी। जो उम्मीदवार विजय रहे उन्होंने जुलूस भी निकाला। जिला परिषद व पंचायत समिति के मतगणना को लेकर सुरक्षा कड़ी की गई थी। ऐसे में किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। जिनके पास पास था वही अंदर गया। जिला परिषद के वार्डों की मतगणना होने के बाद ब्लाक समिति के चुनाव घोषित किए। सुबह 8 बजे ही मतगणना शुरू होेे गई थी। ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े थे। इस बार मतगणना प्रत्येक वार्ड में हुई। इस कारण कुछ भीड़ कम देखने को मिली।

    फतेहाबाद से जिला परिषद के चुनाव का परिणाम

    वार्ड 1 से राकेश चोयल 1 हजार वोट से जीते

    वार्ड 2 से पूजा 5230 वोटों से जीती

    वार्ड 3 से गौरव शर्मा 1250 वोटों से जीते

    वार्ड 4  से सीमा रानी 1400 वोटों से जीती

    वार्ड 5 से बिंद्र पाल 2843 वोटों से जीते।

    वार्ड 6 से सुमन खिचड़ 6500 वोटों से जीती

    वार्ड 7 से बंटी गढ़वाल जीते

    वार्ड 9 से बेअनती रानी जीती।

    वार्ड 10 से वकील नथवान 1280 वोटों से जीते

    वार्ड 13 से सीमा रानी 1700 वोटों से जीती

    वार्ड 11 से अंजू बाला जीती।

    वार्ड 12 से गगन जीते।

    वार्ड 15 से मंजू देवी ने 2414 वोटों से जीती

    वार्ड 17 अनूप कुमार से जीते

    वार्ड 16 से कैलाशो देवी 532 मतों से जीती

    वार्ड 18 से परमजीत कौर 1941 वोटों से जीती