फतेहाबाद में युवक को कुचलने के मामले में स्कार्पियो बरामद, पुलिस ने जब्त की गाड़ी
फतेहाबाद के भूना में एक स्कार्पियो ने बाइक सवार चार युवकों को कुचल दिया जिसमें विजय कुमार नामक एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया है और अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला है कि गाड़ी चरखी दादरी की है। मृतक के पिता प्रसिद्ध समाजसेवी थे जिसके कारण शहर में शोक की लहर है।
संवाद सूत्र, भूना (फतेहाबाद)। नया बस स्टैंड के निकट बाइक सवार चार युवकों को कुचलने के मामले में भूना पुलिस ने बीती देर रात्रि को एक स्कार्पियो गाड़ी को शुगर मिल के निकट से बरामद कर लिया है। थाना भूना प्रभारी ओमप्रकाश बिश्नोई व सब इंस्पेक्टर रविंदर कुमार की टीम ने गाड़ी को जब्त कर लिया।
पुलिस का अनुमान है कि इसी स्कार्पियो गाड़ी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया और चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। क्योंकि गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त था। साथ ही हादसे में घायल हुए भूना के वार्ड नंबर-1 निवासी अमनदीप की शिकायत के आधार पर गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बुधवार सुबह पुलिस ने मृतक विजय कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक विजय कुमार के पिता महेंद्र के प्रसिद्ध गोताखोर एवं समाजसेवी रहे हैं, जिसके चलते शहर के सैकड़ों लोग सांत्वना देने के लिए उनके बेटे विजय कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और मृतक को श्रद्धांजलि दी।
पुलिस शिकायत में अमनदीप ने बताया कि मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब राजकीय महाविद्यालय भूना से अवकाश के बाद वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दोस्त सुमित, साहिल व विजय के साथ शहर की तरफ आ रहा था। जैसे ही उनका मोटरसाइकिल नया बस स्टैंड के मुख्य गेट पर पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी चालक ने लापरवाही का परिचय देते हुए उन्हें कुचल दिया।
हादसे में घायल हुए चारों विद्यार्थियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि उपरोक्त स्कार्पियो गाड़ी चरखी दादरी की है। पुलिस घटनाक्रम में जनता से जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।