Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाखल जंक्शन पर रात को सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Oct 2018 10:29 PM (IST)

    रात को हजार यात्री आते जंक्शन पर, इस दौरान 12 से अधिक ट्रेनें गुजरती

    जाखल जंक्शन पर रात को सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे

    रात का रिपोर्टर

    रात को हजार यात्री आते जंक्शन पर, इस दौरान 12 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं

    प्राइम इंट्रो :

    आतंकियों की जब-तब धमकियां। निशाने पर अब उत्तर भारत के भी अनेक रेलवे स्टेशन। खासकर, हरियाणा के रेलवे स्टेशनों में बेहद अहम व पुराना है जाखल जंक्शन। रेलमार्ग से कई प्रांतों को जोड़ने वाला यह जंक्शन राष्ट्रीय व ग्रामीण अर्थव्यवस्था का भी अभिन्न अंग बना हुआ है। सैकड़ों यात्रियों का आवागमन भी स्वाभाविक ही है। सो सुरक्षा के मायनों में स्वत: ही महत्वपूर्ण हो जाता है। लेकिन कतिपय कारणों से यहां की सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे है। कब किस पल अनहोनी अपना काम कर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। आतंकियों की धमकी के बीच यहां से दैनिक जागरण के प्रतिनिधि ने जब रात को इस बड़े जंक्शन का जायजा लिया तो सुरक्षा की कई खामियां सामने आईं। प्रस्तुत है, रात के रिपोर्टर की एक समग्र रिपोर्ट :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो : 09 की सीरीज

    संवाद सूत्र, जाखल :

    उत्तर रेलवे का प्रमुख जंक्शन है जाखल। यहां से दर्जनों ट्रेनें गुजरती हैं। रात को भी करीब 15 ट्रेनें गुजरती हैं। हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा जाखल से भी लोग उन ट्रेनों में अपने निर्धारित स्थानों के लिए यात्रा करते हैं। शाम ढल चुकी है। रात्रि ने दस्तक दे दी है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ सदा की तरह है। हर जगह यात्री ही यात्री दिखाई दे रहे हैं। आइये, यहां के सूरतेहाल देखिये।

    ------------------------

    रात 9 बजकर 43 पर पहुंची पैसेंजर ट्रेन, सुरक्षाकर्मी नदारद

    मंगलवार रात को करीब 9 बजकर 43 मिनट पर दिल्ली से चलकर जाखल पहुंची पैसेजर ट्रेन प्लेटफार्म तीन पर पहुंची है। उसके करीब पांच मिनट बाद आसाम एक्सप्रैस जाखल जंक्शन पर पहुंची। यह ट्रेन गोवाहाटी से बीकानेर के पास स्थित लालगढ़ तक चलती है। खचाखच भीड़ मगर किसी सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिखाई दी। ------------------------

    रात को 10 बजकर 25 मिनट पर लुधियाना हिसार पैसेंजर

    जाखल जंक्शन पर रात को 10 बजकर 25 मिनट पर लुधियाना से चलकर हिसार के लिए पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म एक पर पहुंची। उस समय भी किसी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम दिखाई नहीं दिए। हालांकि उस समय एक सिपाही थाने में मौजूद रहा, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार की गश्त दिखाई नहीं दी।

    ------------------------

    रात को एक बजे पंजाब मेल तो दो बजे पहुंची तूफान आबा

    जाखल जक्शन पर रात को करीब एक बजकर 15 मिनट पर पंजाब मेल ट्रेन पहुंची। जो फिरोजपुर से बांबे के लिए चलती है। उस ट्रेन में दिल्ली व मुंबई जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री थे। रात के करीब दो बजे गंगानगर से बिहार जाने वाली दोआबा तूफान एक्सप्रेस पहुंची। उस दौरान भी सुरक्षा के विशेष प्रबंध दिखाई नहीं दिए।

    ------------------------

    जाखल से सुबह के लिए चलती है दो ट्रेन

    जाखल के जंक्शन से सुबह के समय दिल्ली के लिए दो ट्रेन चलती है। एक ट्रेन सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर तो दूसरी पांच बजकर 35 मिनट पर। दोनों ट्रेन की सुबह के समय किसी प्रकार की चै¨कग नहीं होती। बिना चै¨कग के ही रवाना कर दिया गया।

    ------------------------

    सुरक्षा में कमी से होता है राजस्व को नुकसान :रेलवे स्टेशन पर बिना सुरक्षा के यात्रियों को परेशानी तो हो ही रही है। वहीं कुछ लोग सुरक्षा न होने पर बिना टिकट यात्रा भी करते है। यात्रियों की मांग है कि सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए। जाखल जक्शन पर फतेहाबाद जिले के साथ पंजाब के लगते क्षेत्र के लोग भी ट्रेन में सफर करते थे।

    ------------------------

    हमारे पास कर्मचारी कम हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में परेशानी होती है। रात को दो कर्मचारी होते है। रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षाबल आपस में तालमेल करके सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तक पुलिस तैनात रहती है।

    जगदीश चंद्र शर्मा, इंचार्ज, रेलवे जीआरपी।