Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिखेगी राजस्थानी व हरियाणवी संस्कृति की छटा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 13 Aug 2021 07:00 PM (IST)

    स्थानीय पुलिस लाइन के प्रांगण में शुक्रवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस में अंतिम रिहर्सल का आयोजन किया गया। अंतिम रिहर्सल म ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिखेगी राजस्थानी व हरियाणवी संस्कृति की छटा

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

    स्थानीय पुलिस लाइन के प्रांगण में शुक्रवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस में अंतिम रिहर्सल का आयोजन किया गया। अंतिम रिहर्सल में उपायुक्त महावीर कौशिक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इसी मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व अधिकारी उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल में डीएसपी सतेंद्र दहिया के नेतृत्व में शानदार मार्च पास्ट किया। इससे पहले डीसी, एसपी ने लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक पर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 15 अगस्त के दिन हरियाणवी व राजस्थानी संस्कृति की छटा भी देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते कहा कि स्वतंत्रता दिवस देशवासियों के लिए गौरव एवं गर्व का दिन है। इस दिन को हम देशवासी राष्ट्रीय पर्व की भांति बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। 15 अगस्त का दिन हम सब के लिए महत्वपूर्ण दिवस है। स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी हर्षोल्लास के साथ-साथ बहुत ही भव्य तरीके से स्थानीय पुलिस लाइन के प्रांगण में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जारी दिशा निर्देशों की पालना के तहत मनाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्यातिथि हरियाणा के बिजली, जेल व अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला होंगे। मुख्यातिथि 15 अगस्त के दिन ठीक 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे और उसके उपरांत जिलावासियों को संदेश देंगे। उपायुक्त कौशिक ने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शुक्रवार को पुलिस लाइन के प्रांगण में अंतिम रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल में पुलिस पुरूष वर्ग में पीएसआइ सुमित कुमार, महिला वर्ग में पीएसआई प्रियंका, एनसीसी कैडटस में प्रिया यादव, होम गार्ड हवलदार बलजीत सिंह तथा स्टूडेंट पुलिस कैडट ने अश्विनी राज के नेतृत्व में शानदार मार्च पास्ट निकाला। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने डंबल शो, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिरडाना के बच्चों ने कालेजियम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने समूह गान, शांति निकेतन स्कूल ढिगसरा के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य व एसबीपी डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य और राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी।

    इस मौके पर एसडीएम कुलभूषण बंसल, सीटीएम अंकिता वर्मा, डीआरओ प्रमोद चहल, डीईओ दयानंद सिहाग, डीएसपी सुभाष चंद्र, दलजीत बैनीवाल, गीतिका जाखड़, डीएसओ जगजीत सिंह मलिक, रेडक्रॉस सचिव नरेश झाझड़ा सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे व इंचार्ज मौजूद रहे।