Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद में बिना लाइसेंस चल रहे डेयरी में छापा, 7500 लीटर दूध और 135 किलो मिल्क पाउडर बरामद

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 11:52 AM (IST)

    फतेहाबाद के किरढ़ान में सीएम फ्लाइंग टीम ने एक डेयरी पर छापा मारा। टीम ने 7500 लीटर दूध और 135 किलो मिल्क पाउडर जब्त किया। डेयरी संचालक लाइसेंस नहीं दिखा पाया। खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के कारण सुनील और टैंकर चालक जगदीश के खिलाफ कार्रवाई की गई। दूध के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया जिससे पता चला कि दूध को हरियाणा और पंजाब में भेजा जाता था

    Hero Image
    फतेहाबाद में दूध की डेयरी पर छापेमारी करती सीएम फ्लाइंग की टीम।

    संवाद सूत्र, भट्टूकलां। फतेहाबाद में  शनिवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने गांव किरढ़ान में चल रही दूध की डेयरी में छापा मारकर करीब 7500 लीटर दूध और 135 किलो मिल्क पाउडर बरामद किया है। दूध के चिलिंग प्लांट से एक 2500 लीटर क्षमता के टैंक और पास खड़े एक दूसरे से 5000 लीटर दूध से भरे टैंकर को भी जब्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पूरे दूध के सैंपल लेकर उसे आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सुबह के समय छापेमारी की कार्रवाई की। वहां पर सुबह के समय इतनी बड़ी मात्रा में दूध देखकर जांच अधिकारी भी हैरान हो गए।

    कार्रवाई के दौरान टीम को गांव किरढ़ान निवासी सुनील उक्त डेयरी संचालक यहां मौके पर किसी तरह का कोई डेयरी चलाने संबंधित लाइसेंस नहीं दिखा पाया। टीम में इंचार्ज सुनैना के साथ सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र, एएसआई सुरेंद्र ढांडा, एचसी विजय और खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आजाद, सीआईडी से अमित सिलगाव व रामनिवास ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मौके से दूध और मिल्क पाउडर के कई नमूने लिए हैं।

    जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया। पता चला है कि यहां से बरामद पाउडर से दूध की मात्रा और गाढ़ापन बढ़ाने के लिए उपयोग कर दूध को हरियाणा सहित पंजाब व अन्य स्थानों की डेयरियों में भी भेजा जाता था। टीम ने खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन व बिना लाइसेंस चीलिंग प्लांट संचालन के चलते प्लांट संचालक सुनील और टैंकर चालक जगदीश के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अनुसार चालान किया।