Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधा कृष्ण सनातन धर्म कॉलेज कैथल की टीम ने जीती ट्राफी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 29 Sep 2018 11:39 PM (IST)

    संवाद सूत्र, भूना : राज्य स्तरीय बॉ¨क्सग चैंपियनशिप में राधा कृष्ण सनातन धर्म कॉलेज कैथल की ट

    राधा कृष्ण सनातन धर्म कॉलेज कैथल की टीम ने जीती ट्राफी

    संवाद सूत्र, भूना : राज्य स्तरीय बॉ¨क्सग चैंपियनशिप में राधा कृष्ण सनातन धर्म कॉलेज कैथल की टीम ने इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय टोहाना को पराजित करके ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी एवं आकर्षक मेडल देकर सम्मानित किया गया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बतौर मुख्यातिथि समारोह में विजेता टीमों को सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह की अध्यक्षता सतबीर ¨सह जांगू और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. कुलदीप ¨सह ने की, जबकि संचालन ¨प्रसिपल डा. रणधीर ¨सह व वाईस प्राचार्य डा. सुरेंद्र ज्याणी ने किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रधान कैलाश बंसल, स्वर्णकार सभा के प्रधान बलजीत सोनी, भाजपा नेता नंदलाल कंबोज, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संयोजक जोनी खट्टर, ¨प्रसिपल बलवंत ¨सह मल्ली, अनिल सोनी, विरेंद्र शर्मा, मास्टर मंगलसेन, विक्रम शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    ये जीते गोल्ड व सिलवर मेडल

    भार वर्ग 46-49 में सोनू कैथल ने गोल्ड विक्की इसराना ने सिल्वर मेडल जीता। भार वर्ग 49-52 में ललित भिवानी ने गोल्ड व अमन टोहाना ने सिल्वर मेडल जीता। भार वर्ग 52-56 में रोबिन सिरसा ने गोल्ड मेडल व आशीष नरवाना ने सिल्वर मेडल जीता। भार वर्ग 56-60 में आशीष सैनी आदमपुर ने गोल्ड व अंकित दुजाना ने सिल्वर मेडल जीता। भार वर्ग 60-64 में मनोज कादियान टोहाना ने गोल्ड व साहिल खतरी पानीपत ने सिल्वर मेडल जीता। भार वर्ग 64-69 में संदीप टोहाना ने गोल्ड मेडल व विक्रम रोहतक ने सिल्वर मेडल जीता। भार वर्ग 69-75 में अर¨वद कैथल ने गोल्ड मेडल व रोहित अंबाला ने सिल्वर मेडल जीता। भार वर्ग 75-81 में विकास कैथल ने गोल्ड व संजीत इसराना ने सिल्वर मेडल जीता। भार वर्ग 81-91 में गगन सांपला ने गोल्ड व बलजीत टोहाना ने सिल्वर मैडल हासिल किया। जबकि भार वर्ग 91 से अधिक के बॉक्सरों में अमनदीप टोहाना ने गोल्ड व मोहित महेंद्रगढ़ ने सिल्वर पदक अर्जित किया।

    comedy show banner
    comedy show banner