Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime: फतेहाबाद में होटल में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश, मालिक गिरफ्तार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:06 PM (IST)

    फतेहाबाद पुलिस ने सिरसा रोड पर एक होटल में छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार का खुलासा किया। पुलिस ने होटल मालिक सुभाष चंद को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं से देह व्यापार करवाता था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और छह महिलाओं को बचाया। पुलिस ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

    Hero Image
    होटल में चल रहे अनैतिक देह व्यापार, मालिक गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। अपराध और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने सिरसा रोड स्थित एक होटल में छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में होटल मालिक सुभाष चंद को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी फतेहाबाद जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि सिरसा रोड पर आकांवाली पुल के पास स्थित होटल में अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा।

    कार्रवाई में छह महिलाएं बरामद की गईं। पूछताछ में होटल मालिक सुभाष चंद ने कबूल किया कि वह बाहरी महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों के साथ देह व्यापार कराता है और उनकी कमाई का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखता है। अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।