Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्माष्टमी पर्व पर विभिन्न स्कूलों में आयोजित हुए कार्यक्रम

    ग्रीन वैली स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा नर्सरी से केजी-टू के बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 30 Aug 2021 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    जन्माष्टमी पर्व पर विभिन्न स्कूलों में आयोजित हुए कार्यक्रम

    संवाद सहयोगी, टोहाना :

    ग्रीन वैली स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा नर्सरी से केजी-टू के बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा प्रथम से द्वितीय के बच्चों ने माखनचोर की भूमिका अदा कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कक्षा तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों ने लड्डू गोपाल के साथ मंदिर को सजाया। कक्षा छठी से आठवी कक्षा के विद्यार्थियों ने झूले में श्रीकृष्ण के बाल रुप को झूला झूलाकर माखन-मिसरी का प्रसाद वितरित किया। स्कूल चेयरमैन गौरव भुटानी व प्रधानाचार्या सीमा मक्कड़ ने विद्यार्थियों की कला की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवद्गगीता के उपदेशों का अनुसरण करना चाहिए। वहीं सकारात्मक सोच के साथ कर्म करते रहना चाहिए और फल की इच्छा नहीं रखनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------------

    डीएवी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व डीएवी स्कूल में प्राचार्या डा. माला उपाध्याय की अध्यक्षता में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। प्राचार्या डा. माला उपाध्याय ने विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं श्रीमद भागवद्गीता के बारे में विस्तार से बताया।

    इस अवसर पर कक्षा छठी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण व राधा की वेशभूषा में अभिनय किया। उन्होंने अलग-अलग झांकियों द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला। प्राचार्या डा. माला उपाध्याय ने ज्योति प्रज्ज्वलित की और श्रीकृष्ण की आरती उपरांत विद्यार्थियों को उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने व अच्छे कर्म करने के लिए प्रोत्साहित किया।

    ------------------------

    महाराजा अग्रसेन स्कूल में मनाया भव्य कृष्ण जन्मोत्सव

    महाराजा अग्रसेन स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्राइमरी कक्षाओं के बच्चे राधा व कान्हा के ड्रेस में आए। उन्होंने अध्यापकों के साथ बालाजी मंदिर में जाकर कान्हा जी व कृष्ण गोशाला में गोमाता के दर्शन किए। मन्नत व रजनी ने कविता प्रस्तुत की। छात्रा भूमिका ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में प्रभावशाली भाषण दिया। नौवीं कक्षा की छात्रा हंशिका ने भी मटकी

    फोड़, नंदकिशोर कान्हा की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या नीलम नागपाल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को प्रसाद बांटा।

    ------------------------

    आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी भजनों पर खूब थिरके आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर वातावरण को कृष्णमय बना दिया। इस अवसर पर बच्चों ने बाल-गोपाल, श्रीकृष्ण-सुदामा के रुप में नाटिकाएं प्रस्तुत कीं। वहीं तेरी यमुना दा मीठा-मीठा पानी, श्यामा होली खेलन आइयां तेरियां सालिया ने, मैं बरसाने की छोरी, मईया यशोदा, ये तेरा कन्हैया आदि गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। स्कूल चेयरमैन भजन कंबोज व प्रबंध निदेशक संदीप कंबोज ने विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।