Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषण विभाग की टीम ने जांची हकीकत, किया निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 11:18 PM (IST)

    सोमवार सुबह प्रदूषण विभाग हिसार एवं स्वच्छ भारत मिशन फतेहाबाद की टीमें रतिया पहुंची। इन टीमों के अधिकारियों ने नगरपालिका की टीम के साथ शहर के विभिन्न ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रदूषण विभाग की टीम ने जांची हकीकत, किया निरीक्षण

    संवाद सूत्र, रतिया : सोमवार सुबह प्रदूषण विभाग हिसार एवं स्वच्छ भारत मिशन फतेहाबाद की टीमें रतिया पहुंची। इन टीमों के अधिकारियों ने नगरपालिका की टीम के साथ शहर के विभिन्न मैरिज पैलेसों, होटलों ढाबों व अन्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। टीम के अधिकारियों ने प्रदूषण व स्वच्छता को लेकर रिपोर्ट बनाई। इस दौरान अनेक होटल मालिकों व मैरिज पैलेस मालिकों को विशेष हिदायतें भी दी। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक राहुल मजोकां ने उपरोक्त निरीक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदूषण विभाग हिसार के अधिकारियों की टीम के अलावा फतेहाबाद से स्वच्छ भारत मिशन की टीम नगर पालिका कार्यालय में पहुंची इस दौरान उन्होंने पालिका सचिव पंकज गुर्जर के साथ स्वच्छता व प्रदूषण को लेकर विशेष तौर पर समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए ही पूरे प्रदेश में अभियान चलाया हुआ है और इस अभियान के तहत उनकी टीम सभी मैरिज पैलेस, ढाबों होटलों व अन्य क्षेत्रों में जाकर अवलोकन करती है कि कहीं प्रदूषण आदि तो नहीं फैल रहा है। उन्होंने बताया कि आज अवलोकन के दौरान इस संदर्भ में विशेष हिदायतें दी दी है कि भठियों में कोयले आदि का प्रयोग करें और साइलेंट जनरेटरों व्यवस्था करें। धुंआ निकालने के लिए 30 मीटर ऊंची तक चिमनी का भी अवश्य प्रयोग करें, ताकि किसी को भी इसका प्रभाव न पड़े। इस अवसर पर स्वच्छता की टीम ने निरीक्षण करते हुए संबंधित प्रतिष्ठानों के मालिकों को गीला व सूखा कूड़ा के लिए अलग से कूड़ा दान रखने के लिए भी प्रेरित किया। पालिका सचिव की बैठक के पश्चात स्थानीय टीम के साथ उपरोक्त टीम ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट तैयार की और इसके लिए उन्होंने विशेष हिदायतें भी दी। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें