फतेहाबाद में नशे से युवक की मौत मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, SHO लाइन हाजिर; पुष्पा सिहाग को मिली कमान
रतिया में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन ने सिटी थाना प्रभारी रणजीत सिंह को लाइन हाजिर कर ...और पढ़ें
-1765647529465.webp)
फतेहाबाद में नशे से युवक की मौत: पुष्पा सिहाग को मिली कमान। फाइल फोटो
संवाद सूत्र, रतिया (फतेहाबाद)। रतिया शहर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। जिला पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन ने कार्रवाई करते हुए सिटी थाना प्रभारी रणजीत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर महिला इंस्पेक्टर पुष्पा सिहाग को रतिया शहर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि गुरुवार को रतिया में कैटरिंग कारोबारी मुकेश मित्तल के इकलौते बेटे अमन (20) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अमन का शव सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला था। परिजनों ने नशे की ओवरडोज से मौत का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। इस मामले में पुलिस अब तक दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
शनिवार शाम को नव नियुक्त थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्पा सिहाग ने कार्यभार संभालते ही सभी बीट अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नशे का कारोबार करने वालों और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्षेत्र में नशे की सप्लाई पूरी तरह बंद की जाएगी और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
थाना प्रभारी ने सभी बीट अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने, लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करने और फरियादियों को निष्पक्ष व पारदर्शी न्याय दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने नशे के कारण हुई युवक की मौत पर गहरी चिंता जताते हुए आश्वासन दिया कि मामले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने सर्दी और धुंध के मौसम को देखते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने के आदेश भी दिए। साथ ही शहर के पार्षदों की बैठक बुलाकर वार्ड स्तर पर चौकीदारों की व्यवस्था और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की योजना की जानकारी दी। बैठक में कार्यवाहक थाना प्रभारी कंवर पाल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।