Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद में पुलिस की कार्रवाई, धोखाधड़ी और झूठी शिकायत के मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 03:41 PM (IST)

    रतिया पुलिस ने झूठी शिकायत के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। परिवादी पगविन्द्र सिंह ने परविंदर कौर और हरी सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। परविंदर कौर ने पहले छेड़छाड़ की झूठी शिकायत दर्ज कराई फिर समझौता कराने के नाम पर दोनों आरोपियों ने परिवादी से 42000 रुपये वसूले। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    धोखाधड़ी और झूठी शिकायत के मामलों में दो आरोपित गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सूत्र, रतिया (फतेहाबाद)। शहर रतिया पुलिस ने झूठी शिकायत के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।

    थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता पगविन्द्र सिंह निवासी गांव बाहमणवाला प्लॉट ने आरोप लगाया कि परविंदर कौर उर्फ पूजा गांव मीराना और हरी सिंह बाहमणवाला प्लाट ने उसके साथ धोखाधड़ी की।

    शिकायत के अनुसार, 17 सितंबर को आरोपित महिला परविंदर कौर ने उसके खिलाफ झूठी छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 20 सितंबर को पंचायत के दौरान समझौता करवाने के नाम पर दोनों आरोपितों ने शिकायतकर्ता से दबाव डालकर 42,000 रुपये वसूले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकार्डिंग भी शिकायतकर्ता के पास मौजूद है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया गया और अब आरोपितों को पकड़ लिया।